पिछले आठ दिन सें चल रही भारी बारिश सें सांगली मिरज के साथ पुरे जिले का जन जीवन अस्त व्यस्त है |आज सुबह सें बारिश के रुकने सें जन जीवन फिर सें सामान्य स्थिती में है | लेकिन नगर निगम क्षेत्र के संभाव्य बाढ प्रभावित क्षेत्र को लेकरं आज नगर निगम के कमिशनर सत्यम गांधी (IAS) ने सुबह सें सांगली और मिरज के कई इलाखो को भेट दि और पूर्व मान्सून कि बारिश सें प्रभावित होने वाले इलाखो में तयारीयो का जायजा लिया | आज कमिशनर सत्यम जी ने अपने साथ बाढ प्रभावित क्षेत्र में काम करने वाले विभिन्न विभागो के विभाग प्रमुख के साथ अतिरिक्त आयुक्त रविकांत अडसूल उप आयुक्त स्मृती पाटील जी एवं विजया यादव आपत्ती विभाग के सहा आयुक्त नकुल जकाते सहा आयुक्त सचिन सागावकर, अनिस मुल्ला के साथ अग्निशमन विभाग के सुनील माली उपस्थित थे | आज के इस विशेष दौर में कमिशनर सत्यम गांधी ने महत्वपूर्ण सूचनाये कि जो कि अगले कुछ दिनो में उनका असर होना आवश्यक है
Leave a Reply