खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने पलवल में किया तीन दिवसीय कुश्ती महाकुंभ का भव्य आगाज
पलवल, 25 मई
कृष्ण कुमार छाबड़ा
हरियाणा सरकार में खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि केंद्र और हरियाणा सरकार खिलाडिय़ों के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पबद्ध है। खेल के क्षेत्र में हरियाणा प्रदेश के खिलाड़ी राष्टï्रीय ही नहीं अपितु अंतरराष्टï्रीय स्तर पर भी देश-प्रदेश का नाम रोशन कर हैं, जिसके पीछे खिलाडिय़ों की मेहनत के साथ-साथ सरकार द्वारा बनाई गई खेल नीति काम कर रही है। सरकार खिलाडिय़ों की खेल प्रतिभा को स्कूल स्तर से ही निखारने का काम कर रही है, जिसके चलते आज हरियाणा खेलों का पावर हाऊस बन चुका है।
खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम रविवार को वीर शिरोमणि श्री हनुमान के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जजवल कर चंडीगढ़ यूटी कुश्ती एसोसिएशन व भारतीय कुश्ती संघ के संयुक्त तत्वावधान में पलवल स्थित नेता जी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में 25 मई से 27 मई तक आयोजित की जा रही अंडर-17 नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ करने उपरांत बोल रहे थे। उन्होंने मंच से तीन दिवसीय अंडर-17 नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप के शुभारंभ की घोषणा करने उपरांत कुश्ती पहलवानों के हाथ मिलवाकर राष्टï्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का विधिवत आगाज किया। राष्टï्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए कुल 600 खिलाडिय़ों ने पंजीकरण कराया जिनमें 450 लडक़े ओर 150 लड़कियां शामिल हैं।
खेल राज्य मंत्री ने राष्टï्रीय कुश्ती प्रतियोगिता आयोजन समिति के पदाधिकारियों व देशभर के विभिन्न राज्यों से आए खिलाडिय़ों को शुभकानाएं देते हुए कहा कि ‘देशां मै देश हरियाणा, जित दूध दही का खाना’ ये कहावत हरियाणा के बारे में हर स्तर पर कही जाती है। प्रदेश के खिलाड़ी इस कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी भी खेल प्रतियोगिता की बात हो, ओलंपिक्स, कॉमनवेल्थ या एशियन गेम्स इन सभी खेलों में भारत देश को सर्वाधिक मेडल दिलाने में देश के करीब दो फीसदी आबादी वाले हरियाणा राज्य का अहम योगदान रहता है।
खेल मंत्री ने कहा कि कुश्ती हमारे देश की मिट्टी में रची-बसी है। हरियाणा को कुश्ती का गढ़ कहा जाता है, यह बात न केवल हमने साबित की है, बल्कि ओलंपिक और अन्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदर्शन से विश्व को दिखा दी है। आज की यह प्रतियोगिता न केवल आपके दांव-पेंच का अखाड़ा है, बल्कि यह आपके आत्मविश्वास, अनुशासन और मेहनत की परीक्षा भी है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि जो खिलाड़ी यहां चमकेंगे, वे वियतनाम में आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं और खिलाडिय़ों को आगे बढऩे में किसी प्रकार की कोई परेशानी व कमी नहीं आने दी जाएगी। युवाओं व खिलाडिय़ों के लिए प्रदेश सरकार व मेेरे घर के दरवाजे हमेशा खुलें हैं।
खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि पलवल जिला में राष्ट्र स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होना हरियाणा प्रदेश सहित पलवल जिला के लोगों के लिए गर्व व गौरव की बात है। उन्होंने नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप के भव्य आयोजन के लिए चंडीगढ़ यूटी कुश्ती एसोसिएशन की ओर से भारतीय कुश्ती संघ के पदाधिकारियों व जिला प्रशासन के अधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए इस बेहतरीन पहल की मुक्तकंड से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों को प्रतियोगिता के दौरान किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने युवाओं से आह्वïान किया कि वे खेलों में अपना भविष्य बनाए और आगे बढ़ें।
खेल राज्य मंत्री ने कहा कि 2047 का भारत युवाओं के कंधों पर चलने वाला विकसित भारत होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने में युवा शक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे 2047 तक भारत देश को विकसित बनाने में जी जान लगा दें और विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपने आप को उसी प्रकार ढालने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि वर्ष 2047 भारत का हो और भारत एक विकसित देश बने है। उन्होंने कहा कि भारत देश को 2047 तक विकसित बनाने में युवा महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
खेल मंत्री गौरव गौतम ने इस अवसर पर भारतीय कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष एवंं ओलंपियन भारत केसरी जयप्रकाश को गदा भेंट कर व श्रीलंका के कोलंबो में आयोजित एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता फरीदाबाद निवासी माही सिवाच और रजत पदक विजेता पायल जाखड़ व बॉक्सिंग कोच डा. राजीव गोदारा को शॉल भेंट कर पुरस्कृत किया।
भारतीय कुश्ती महासंघ यूटी के उपाध्यक्ष दर्शन लाल ने खेल मंत्री गौरव गौतम का स्वागत करते हुए कहा कि कुश्ती से हरियाणा की पहचान है, कुश्ती प्रदेश की शान है और पलवल जिला में राष्टï्र स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होना हरियाणा प्रदेश सहित पलवल जिला के लोगों के लिए गर्व व हर्ष की बात है। इस राष्टï्रीय कुश्ती प्रतियोगिता से युवा प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर मंच मिलेगा।
चेयरमैन ऑर्गेनाइजिंग कमेटी ऑफ नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप एवं गांव दूधौला के पूर्व सरपंच सुंदर पहलवान ने खेल मंत्री गौरव गौतम का स्वागत करते हुए कहा कि जिला पलवल में नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन होना जिला के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार व खेल मंत्री गौरव गौतम के सार्थक प्रयासों से हरियाणा सहित पलवल जिला खेलों में आगे बढ़ रहा है।
चेयरमैन सुन्दर पहलवान ने बताया कि अंडर-17 नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में सोमवार 26 मई को महिला वर्ग में 40, 43, 46, 49, 53, 57, 61, 65, 69 और 73 किलो भार वर्ग तथा मंगलवार 27 मई को ग्रीको रोमन स्टाइल में 45, 48, 51, 55, 60, 65, 71, 80, 92 और 110 किलो भार वर्ग के मुकाबले होंगे। प्रतियोगिता के लिए दो मैट बनाए गए हैं।
खेल मंत्री ने दर्शकों संग सुनी मन की बात :
खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने इससे पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक कार्यक्रम मन की बात को दर्शकों संग सुना। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से जनहित के मुद्दों को लेकर अपने विचारों को आमजन के साथ साझा करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम से लोगों को प्रेरणा मिलती है और साथ ही देशभक्ति, अनुशासन और समाज सेवा की भावना जागृत होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम में ऐसे लोगों की की चर्चा करते है जो नि:स्वार्थ भाव से समाज के लिए कार्य कर रहे हंै। प्रधानमंत्री के विचारों से लोगों के जीवन में बदलाव आ रहा है। इससे लोगों को प्रेरणा मिल रही है।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला, भारतीय कुश्ती महासंघ के कोषाध्यक्ष डा. एसपी देशवाल, हरियाणा कुश्ती संघ के अध्यक्ष रमेश बोहर, चेयरमैन ऑर्गेनाइजिंग कमेटी ऑफ नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप एवं गांव दूधौला के पूर्व सरपंच सुंदर पहलवान, गुरु द्रोणाचार्य अवार्डी कैप्टन चांदरूप अखाड़े के संचालक अमित ढाका, सतपाल देशवाल हरेंद्र पाल राणा महिपाल सरपंच, जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम पलवल ज्योति, सीटीएम अप्रतिम सिंह, रजिस्ट्रार श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय दूधौला प्रो. ज्योति राणा, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति, पदाधिकारी, देशभर के विभिन्न राज्यों से आए कुश्ती पहलवान, कोच व दर्शकगण मौजूद रहेे।