सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता ब्यूरो चीफ
क्षेत्र के ग्राम मोमासर के स्थानीय गौड़ विप्र भवन (शारदा भवन) में समाज के वार्षिक चुनाव सम्पन्न हुए जिसमे ग्राम के सामाजिक कार्यकर्ता विद्याधर इंदौरिया को सर्व सम्मति से अध्यक्ष चुन लिया गया। वहीं अशोक सांखोलिया को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महासचिव के पद पर अनिल बियांला व रमेश बिलायाचिया को कोषाध्यक्ष के पद पर चुने गए। संस्था के निवर्तमान अध्यक्ष मांगीलाल आत्रेय व महाबीर प्रसाद बिलायाचिया को सभा के संरक्षक के रूप में सम्मान दिया गया है। इंदौरिया शीघ्र ही कार्यकारिणी का गठन करेंगे।