सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त खेल कोर्फबॉल कि बीकानेर जिला संघ कि नई कार्यकारणी का गठन रविवार को के श्रीडूंगरगढ़ के किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहन पूनिया ने की। जिसमें नव मनोनीत अध्यक्ष के रूप में संजय कुमार करनाणी श्रीडूंगरगढ़, सचिव अशोक बिश्नोई नोखा, कोषाध्यक्ष गौरव टाडा श्रीडूंगरगढ़, उपाध्यक्ष महेश भाटी श्रीडूंगरगढ़, मुकेश खोड़ जालबसर, सह सचिव पूजा और सुमन नोखा को दायित्व दिया गया है। क्रोफ बॉल गेम कि बीकानेर जिले कि पहली कार्यकारिणी का गठन संपन्न हुआ। जिसमें राजस्थान सचिव इंद्रप्रकाश टिक्कीवाल, कोषाध्यक्ष राजस्थान पुरूषोत्तम शर्मा, पूर्व सचिव राज्य संघ अरविंद टिक्कीवाल, रतनगढ़ चूरू सचिव मोहम्मद आरीफ खान सहित संघ सदस्य मौजूद रहें।