सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
श्रीडूंगरगढ़ के 144वें स्थापना दिवस की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बता देवे कि आज शाम को श्रीडूंगरगढ़ के मुख्य बाजार में भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। स्टेज तैयार हो चुका है। आज देश के सुप्रसिद्ध गायक कलाकार छोटूसिंह रावणा, दिल्ली से कलाकारों का विशेष आकर्षण अघोरी नृत्य की प्रस्तुति होगी तो स्थानीय कलाकार हनुमान कुदाल भी अपनी गायकी से कस्बेवासियों को आनन्दित करेंगे। श्रीडूंगरगढ़ स्थापना दिवस समारोह का आयोजन पहली बार श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका द्वारा किया जा रहा है। इसका संयोजन श्रीडूंगरगढ़ स्थापना दिवस समारोह समिति द्वारा किया जा रहा है जिन्होंने गत वर्ष भी स्थापना दिवस पर शानदार कार्यक्रम आयोजित किया था। समिति ने बताया कि कार्यक्रम का प्रचार क्षेत्र के गांवों में भी किया गया है।
श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा आज सुबह ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए और स्थापना दिवस समारोह समिति के सदस्यों के साथ तैयारियो का जायजा लिया एवं श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका के सफाईकर्मियों को विशेष निर्देश दिये। सफाई निरीक्षक हरीश गुर्जर ने बताया कि कल रात आये तेज अंधड़ के कारण मुख्य बाजार में प्लास्टिक बैग्स और धूल का अंबार लग गया था जिसे आज सुबह ही सफाईकार्मिकों द्वारा सफाई करवाई गई। गुर्जर ने बताया कि कल रात ही मुख्य बाजार की अवरुद्ध नालियों को खोलकर सफाई की गई थी
आयोजन समिति के सदस्य सुबह से ही सक्रिय हैं और नागरिकों को आमंत्रित कर कार्यक्रम को यादगार बनाने में जुटे हैं। हर आयु वर्ग के लिए आकर्षक प्रस्तुतियों की योजना बनाई गई है। समिति और पालिका प्रशासन ने समस्त नगरवासियों से अपील की है कि वे समय पर पहुंचकर इस सांस्कृतिक पर्व का हिस्सा बने।