Advertisement

सुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता नरसीराम शर्मा

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

*==============================*

*1* निवेशकों को आकर्षित और रोजगार सृजन के लिए बाधाएं करें दूर’, प्रधानमंत्री मोदी का राज्यों को सुझाव

*2* पीएम मोदी बोले- हमें टीम इंडिया की तरह काम करना होगा, राज्य विकसित, तभी भारत विकसित होगा; नीति आयोग की बैठक में तीन राज्यों के CM नहीं आए

*3* मन की बात का 122वां एपिसोड,पीएम मोदी ऑपरेशन सिंदूर-पाकिस्तान के झूठ पर बात कर सकते हैं; ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की उपलब्धियां बताएंगे

*4* एनडीए मुख्यमंत्रियों की बैठक आज; ऑपरेशन सिंदूर, जाति गणना और मोदी 3.0 की वर्षगांठ पर होगी चर्चा

*5* इस बैठक में लगभग 20 राज्यों के मुख्यमंत्री और 18 उपमुख्यमंत्री हिस्सा लेंगे। ये सभी राज्य बीजेपी या उसकी सहयोगी पार्टियों की तरफ से शासित हैं। इनके अलावा केंद्र सरकार के वरिष्ठ मंत्री जैसे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी बैठक में मौजूद रहेंगे

*6* शाह आज से शुरू करेंगे महाराष्ट्र का तीन दिवसीय दौरा; नागपुर-नांदेड़ और मुंबई में होंगे कार्यक्रम, 26 मई को वे जामठा में नागपुर कैंसर संस्थान में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे और चिंचोली गांव में राष्ट्रीय फोरेंसिक विश्वविद्यालय के उप-केंद्र की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद, वे नांदेड़ जाएंगे, जहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। रात में वे मुंबई रवाना होंगे। 27 मई को शाह मुंबई में श्री नारायण मंदिर माधवबाग और सर कावसजी जहांगीर हॉल में आयोजनों में शामिल होंगे।

*7* पहलगाम हमला- अब हरियाणा के भाजपा सांसद का विवादित बयान, बोले- सुहाग खोने वाली महिलाओं में वीरांगनाओं जैसा जोश नहीं था, इसलिए 26 लोग मरे

*8* भाजपा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के बयान पर कांग्रेस ने कहा, भाजपा में शहीदों और पीड़ित लोगों को अपमानित करने की होड़ मची हुई है, पीएम मोदी से कहना है कि जिनके सिंदूर उजड़े है, उनके प्रति तो आपके नेता थोड़ी संवेदनशीलता दिखाए

*9* राहुल गांधी सीमा पार से गोलाबारी के पीड़ितों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं: बीजेपी

*10* परमाणु हथियारों की धमकी बर्दाश्त नहीं करेगा भारत, पाक पर मॉस्को में गरजे भारतीय सांसद

*11* मॉस्को हमारा करीबी और परखा हुआ दोस्त’, सर्वदलीय शिष्टमंडल का रूस और जापान दौरा संपन्न; PAK की खोली नापाक पोल

*12* देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बंगलूरू में एक कोरोना संक्रमित 84 वर्षीय मरीज की मौत हो गई। वहीं केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में नए मामले सामने आए। इसे लेकर सरकार अलर्ट है। कोरोना के मामले बढ़ने के बाद शनिवार शाम को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने समीक्षा बैठक की

*13* भारत में कोरोना वायरस के ज्यादातर मामले हल्के प्रकृति के, मरीजों की घर पर ही हो रही देखभाल

*14* मानसून ने तोड़ा 16 साल का रिकॉर्ड, तय समय से 8 दिन पहले केरल में दस्तक; अलनीनो की संभावना नहीं, होगी सामान्य से ज्यादा बारिश,देश में 25 मई से 2 जून तक नौतपा, राजस्थान में पारा 48°C पहुंचा,राजस्थान में अगले 5 दिन भीषण गर्मी का अलर्ट,केरल में मूसलाधार बारिश, नहीं थमेगा बादलों के बरसने का सिलसिला; कर्नाटक-तमिलनाडु में भी अलर्ट

*15* दिल्ली ने पंजाब को 6 विकेट से हराया, PBKS के टॉप-2 फिनिश की उम्मीदें कम; रिजवी ने फिफ्टी लगाई, मुस्तफिजुर को 3 विकेट

*16* बांग्लादेश में सियासी संकट खत्म! इस्तीफे की धमकी दे रहे युनूस अब पद पर बने रहने के लिए माने

*17* पाकिस्तान सिंधु नदी परियोजना के खिलाफ प्रदर्शन हिंसक हुआ, राष्ट्रपति की बेटी के काफिले पर हमला, चार दिन पहले गृहमंत्री का घर जलाया था
*==============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!