Advertisement

शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता ब्यूरो चीफ

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

*==============================*

*1* पीएम मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक; ममता ने बनाई दूरी

*2* नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमें विकास की गति बढ़ानी होगी। अगर केंद्र और सभी राज्य एक साथ आएं और टीम इंडिया की तरह मिलकर काम करें, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकसित भारत हर भारतीय का लक्ष्य है। जब हर राज्य विकसित होगा, तो भारत विकसित होगा

*3* भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि, ‘मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर छिटपुट था, विजय वडेट्टीवार भी अपना ज्ञान देते हैं। राहुल गांधी को लगता है कि LoP का मतलब पाकिस्तान का नेता होता है,पाकिस्तान की भाषा बोल रहे राहुल गांधी और कांग्रेस’, भाजपा का नेता-विपक्ष पर तीखा हमला

*4* राहुल जम्मू-कश्मीर में PAK गोलीबारी के पीड़ित बच्चों से मिले, कहा- आई लव यू, सब जल्दी ठीक होगा, आप मन लगाकर पढ़ें

*5* ‘टूटे मकान, बिखरा सामान…’, राहुल गांधी ने बताए पुंछ के हालात, पीड़ितों से मिलकर बोले- आपके साथ मजबूती से खड़ा हूं,आपने तो नजदीक से देखा है खतरा, पुंछ में पीड़ितों से मिलने पहुंचे राहुल गांधी; स्कूल का भी दौरा

*6* सिंधु नदी जल समझौते को लेकर भारत ने संयुक्त राष्ट्र में भी बड़ी बात कही है। भारत ने कहा है कि सिंधु नदी जल समझौता तब तक स्थगित रहेगा जब तक कि पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन छोड़ नहीं देता। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पर्वतनेनी हरीश ने कहा कि 65 साल पहले अच्छी भावना के तहत भारत इस संधि के साथ आगे बढ़ा लेकिन पाकिस्तान ने इस संधि की भावना के खिलाफ काम करता आया है।

*7* भारत के ‘वॉटर बम’ से पाकिस्तान में बजा तबाही का अलार्म, इमरान के सांसद की चेतावनी- भूखे मरेंगे लोग

*8* ‘डर कर हमारा हिस्सा नीलाम कर दिया, यही आयरन लेडी का सत्य है,जीत के बावजूद 828 km क्षेत्र दे आईं ‘आयरन लेडी’, निशिकांत दुबे का इंदिरा के बहाने कांग्रेस पर हमला

*9* गुजरात बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया, कच्छ से जासूस भी अरेस्ट; इलाके की संवेदनशील तस्वीरें PAK भेजी थीं

*10* इंदौर में लगे मंत्री विजय शाह की गुमशुदगी के पोस्टर, ढूंढकर लाने वाले को 11 हजार इनाम; एसआईटी ने केस से जुड़े दस्तावेज-वीडियो जब्त किए, कुछ दिन पहले सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान दिया था

*11* 10 लाख का इनामी JJMP सुप्रीमो पुलिस मुठभेड़ में ढेर, 2 अन्य नक्सली भी मारे गए, लातेहार के ईचाबार जंगल में एनकाउंटर

*12* झारखंड में टाटा स्टील के मैनेजर का परिवार सहित सुसाइड, कमरे में लटके मिले 4 शव; कैंसर डिटेक्ट होने के बाद डिप्रेशन में थे

*13* एक्टर मुकुल देव का 54 साल की उम्र में निधन, ICU में भर्ती थे; ‘सन ऑफ सरदार’ फिल्म में निभाए किरदार से मिली पॉपुलैरिटी

*14* मानसून ने केरल में देगा दस्तक, 8 दिन पहले पहुंचा, यह 16 साल में सबसे जल्दी; 28 राज्यों में आंधी-बारिश और गर्मी का रेड अलर्ट

*15* शुभमन गिल नए टेस्ट कप्तान, पंत उपकप्तान, इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम घोषित

*16* इस हफ्ते सोने-चांदी के दाम में रही तेजी, सोना ₹3170 बढ़कर ₹95471 पहुंचा, चांदी ₹2303 महंगी होकर ₹96909 किलो बिक रही

*17* एपल भारत में ही बनाएगी आईफोन, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा: कंपनी अमेरिकी राष्ट्रपति के दबाव में नहीं आएगी, ट्रम्प चाहते हैं अमेरिका में बनें फोन
*=============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!