Advertisement

जहाजपुर क्षेत्र के स्वस्ति धाम मंदिर प्रतिमा से एक करोड़ से अधिक सोने के आभूषण चोरी

सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा

अब्दुल सलाम रंगरेज

जहाजपुर क्षेत्र के स्वस्ति धाम मंदिर प्रतिमा से एक करोड़ से अधिक सोने के आभूषण चोरी

जैन समाज के लोगों मेंआक्रोश_

भीलवाड़ा

भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर क्षेत्र में स्थित स्वस्ति धाम मंदिर से गुरुवार रात्रि को मंदिर में स्थापित सुवर्तनाथ की प्रतिमा से 1 किलो 300 ग्राम सोने का आभामंडल और 3 किलो चांदी के चरण चिन्ह चुराने का मामला सामने आया है।। चोरी की कुल कीमत लगभग 1 करोड़ 28 लाख रुपये आंकी गई है। इस घटना से जैन समाज और क्षेत्र के लोगों में गहरा आक्रोश है।

मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति सफेद शर्ट और नीली पैंट में नजर आ रहा है। फुटेज में चोर पहले प्रतिमा के पास कुछ देर तक घूमता रहा और फिर सुनियोजित तरीके से पीछे लगे आभा मंडल को हटाकर चुरा लिया। इसके बाद उसने चांदी के चरण चिन्ह भी निकाल लिए और खिड़की से चुन्नी का फंदा बनाकर नीचे उतर कर फरार हो गया।
घटना का पता सुबह चला जब समाज के लोग पूजा अर्चना के लिए पहुंचे।

स्वस्ति धाम जैन मंदिर कमेटी के मंत्री पारस जैन ने बताया कि चोरी रात करीब 1 बजे की गई।उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक चोरी नहीं, बल्कि जैन समाज की आस्था पर आघात है। उन्होंने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर चिंता जताई और प्रशासन से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है। जबकि जैन मंदिर कमेटी ने निजी स्तर पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे थे। पूरे परिसर में CCTV कैमरे लगे हुए हैं लेकिन चोरों ने उनमें भी सेंध मारी करते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
थाना अधिकारी राजकुमार नायक ने बताया कि मंदिर कमेटी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। वही स्वस्ति धाम जैन मंदिर में हुई चोरी घटना स्थल का उच्च अधिकारियों द्वारा निरीक्षण भी किया गया हैं।चोरी की घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हुई हैं। जिसके आधार पर पुलिस सीसीटीवी फुटेज में कैद चोर की पहचान की कोशिश में लगी है और आसपास के इलाकों में संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है।
मुनि सुवर्तनाथ की यह प्रतिमा साल 2013 में जहाजपुर नगर के आशापुरा माताजी मोहल्ले में एक मुस्लिम परिवार के घर खुदाई के दौरान प्राप्त हुई थी। इसके बाद स्थानीय जैन समाज ने मंदिर निर्माण कर इस प्रतिमा को स्वस्ति धाम में स्थापित किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!