बाँदा ब्रेकिंग ——–
• शोहदे से आजिज आकर किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ।
{ फांसी लगाने से पहले लिखा सुसाइड लेटर }

सुसाइड लेटर में लिखा जिसने मुझे आत्महत्या करने पर मजबूर किया, उसे दिलाई जाए फांसी की सजा खाना बनाने के बहाने किशोरी ने कमरे में जाकर साड़ी से फांसी लगाई lमां के द्वारा कई बार आवाज देने पर नहीं खुला दरवाजा, तो खपरैल का छप्पर फाड़ कर फांसी के फंदे से उतारा किशोरी का शव । पुलिस सूचना देने के लगभग 4 घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्ट-मार्टम के लिए भेजा।।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर, आरोपी किशोर को किया गिरफ्तार मामला बाँदा जनपद के बिसंडा थाना क्षेत्र के एक गांव की है l
०० रिपोर्टर वैभव सोनकर की खास रिपोर्ट ००

















Leave a Reply