सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
1.खाना खाने के बाद एक ही परिवार के 5 लोग बीमार, महिला की मौत
जिले के लूणकरणसर तहसील के गांव बड़ेरण से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां खाना खाने के बाद एक ही परिवार के पांच सदस्य बीमार हो गए, जिसमें से एक महिला की मौत हो गई। घटना चक तेजाणी रोही में स्थित खेत की ढ़ाणी की है, जहां बड़ेरण निवासी महावीर नायक अपने परिवार के साथ रहते हैं। गुरुवार दोपहर को खाना खाने के बाद अचानक परिवार के सभी सदस्यों—महावीर, कांता, नीतू, सुमित और आईना—को उल्टी और सिरदर्द की शिकायत होने लगी। शुरुआत में स्थानीय स्तर पर उपचार किया गया, लेकिन तबीयत बिगड़ने पर रात करीब दो बजे सभी को लूणकरणसर उप जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां से स्थिति गंभीर होने पर बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रैफर किया गया। रास्ते में महिला कांता ने दम तोड़ दिया, जबकि अन्य चार मरीजों को पीबीएम में भर्ती किया गया है, जहां उनकी हालत में अब सुधार बताया जा रहा है।
2.श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के युवक ने बीकानेर मकान में फांसी लगाकर की आत्महत्या
शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र के चोपड़ा बाड़ी स्थित मकान में युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही गंगाशहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरकर अपने कब्जे में लिया और छानबीन शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने खादिम खिदमतगार सोसायटी और असहाय सेवा संस्था के हाजी जाकिर, हाजी नसीम, शोएब भाई, राजकुमार खडग़ावत, ताहिर हुसैन, मोहम्मद जुनेद, रमजान अली और अब्दुल सतार की मदद से शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया मृतक की पहचान निवासी रीड़ी, हाल निवासी चोपड़ा बाड़ी गौरीशंकर पुत्र कोडूराम सुनार के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 35 वर्षीय मृतक युवक चार पुत्रियों व एक पुत्र का पिता था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।