Advertisement

केदारनाथ धाम में बीकानेर की पर्वतारोही सुषमा बिस्सा के साथ मारपीट, VIP दर्शन का विरोध किया तो किया हमला देखें वीडियो सहित खबर

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता नरसीराम शर्मा

देवभूमि माने जाने वाले बाबा केदारनाथ धाम से बीकानेर के प्रसिद्ध पर्वतारोही परिवार के साथ दुव्यवहार और मारपीट की खबर सामने आयी है। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। प्रसिद्ध पर्वतारोही मगन बिस्सा की पत्नी सुषमा बिस्सा और उनके परिवार के साथ केदारनाथ में कुछ लोगों ने दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट की है। इसके बाद वहां हंगामा हो गया। घटनाक्रम की शिकायत मौके पर तैनात सुरक्षा बलों से भी की गई। हालांकि इसके बाद भी सुरक्षा के इंतजाम नहीं हुए। सुषमा बिस्सा स्वयं देश की विख्यात महिला पर्वतारोही है। दरअसल, बीकानेर से करीब 35 यात्रियों का एक दल केदारनाथ और बद्रीनाथ के लिए रवाना हुआ था। इसमें पर्वतारोही सुषमा बिस्सा और उनके परिवार के सदस्य भी शामिल थे। इस ग्रुप के कुछ सदस्यों ने रुपए देकर वीआईपी दर्शन कर लिए लेकिन सुषमा बिस्सा ने रुपए नहीं दिए। सुबह साढ़े तीन बजे लाइन में लगी। करीब दस घंटे की मशक्कत के बाद मंदिर के पास पहुंचते ही पट बंद हो गए। जानकारी के अनुसार आमतौर पर दो घंटे में नंबर आ जाता है लेकिन यहां लोगों को अवैध तरीके से लाइन तोड़कर दर्शन के लिए आगे बढ़ाया जा रहा था। इसका विरोध करने पर स्थानीय लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। सुषमा बिस्सा के साथ सबसे पहले मारपीट की गई। बीच-बचाव करने गए सुषमा बिस्सा के पुत्र रोहिताश के साथ भी मारपीट की।
रोहिताश के एक हाथ की अंगुली पर चोट लगी, जिससे खून बहने लगा। जिस मोबाइल से मारपीट करते हुए का वीडियो बनाया गया, उसे भी तोड़ दिया गया। सुषमा बिस्सा के मुंह पर चोट लगी। मौके पर आए सुरक्षा बलों ने बीच बचाव किया लेकिन तब तक स्थानीय लोग मारपीट करते रहे। इस दौरान एक युवक को पकड़कर सुरक्षा बलों को सौंपा गया लेकिन वो वहां फरार हो गया। बता दें कि देश के विख्यात पर्वतारोही दिवंगत मगन बिस्सा का ये पूरा परिवार ही पर्वतारोही है। सुषमा बिस्सा स्वयं बच्छेंद्री पाल के साथ एवरेस्ट पर चढ़ाई कर चुकी है। इसके अलावा उनके बेटे रोहिताश बिस्सा भी पर्वतारोही है और लोगों को पर्वतारोहण का प्रशिक्षण देते हैं। इस परिवार के साथ इस तरह की घटना निंदनीय है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!