Advertisement

थाना देहात गंजबासौदा पुलिस द्वारा किसान की मेहनत की फसल के ₹1,70,000/- चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

गंजबासौदा
जिला ब्यूरो संजीव शर्मा

थाना देहात गंजबासौदा पुलिस द्वारा किसान की मेहनत की फसल के ₹1,70,000/- चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

गंजबासौदा दिनांक 27.03.2025 को थाना देहात गंजबासौदा, ग्राम रोजरू अंबा नगर निवासी किसान बशीम खान पिता जब्बार खान द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि नवीन गल्ला मंडी गंजबासौदा में फसल बेचने के उपरांत विक्रय की रकम ₹1,70,000/- नगद जो मोटरसाइकिल पर थैले में रखी थी, उसे अज्ञात व्यक्ति द्वारा गांव लौटते समय चोरी कर लिया गया। इस पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन:
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे के निर्देशन तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री मनोज कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में संपत्ति संबंधी अपराधों में प्रभावी कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक श्री आशुतोष सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा की गई।
पुलिस कार्रवाई विवरण:
प्रकरण क्रमांक: 77/2025
धारा: 303(2) BNS
जप्त मशरुका:
कुल जप्त नगदी: ₹1,70,000/-
गिरफ्तार आरोपी: जसवंत सिंह सांसी पिता मांगीलाल, निवासी खुली जेल मोहल्ला, मुंगावली, जिला अशोक नगर, हाल मुकाम गुलखेड़ी, थाना बोडा, जिला राजगढ़।
एक विधि विरुद्ध बालक
आरोपियों की विशेष जानकारी:
पुलिस जांच में यह तथ्य भी सामने आया कि आरोपी किसानों की मंडियों में रेकी कर फसल बेचने के उपरांत घर लौटते समय उनके पास रखी नगदी पर नजर रखता था और अवसर पाकर चोरी करता था। इसके अलावा आरोपी शादियों एवं सामाजिक आयोजनों में भी रेकी कर वहां से भी चोरी की घटनाएं अंजाम देता था।
इस कार्रवाई में निरीक्षक आशुतोष सिंह, सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह रघुवंशी, आरक्षक शिशुपाल, आरक्षक अजय साहू एवं आरक्षक सचिन जाट की विशेष भूमिका रही।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!