ब्रेकिंग न्यूज़

मोमासर में अहमदाबाद विमान हादसे पर जताया दुःख, आयोजित की शोक सभा पूर्व सीएम सहित मृतकों दी श्रद्धांजलि की आत्मा शांति की कामानाजन संघर्ष समिति के तत्वाधान में गुलाना तहसील की समस्याओं को लेकर धरना20 वर्षीय युवक ने फांसी का फंदा लगाकर की जीवनलीला समाप्त17 वर्षीय युवक का खेत पर काम करते समय करंट की चपेट में आने से मौत, परिवार में छाया मातमसोनभद्र – पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने रिजर्व पुलिस लाईन चुर्क में शुक्रवार परेड की ली सलामी, तत्पश्चात किया निरीक्षण-सोनभद्र -अमिला धाम के घाटी में टेंपू पलटने से एक की मौत, दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालुसुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथसतेज गर्मी में बढ़ रहा है हीट स्ट्रोक का खतरा, डॉक्टर ने बताया लू लगने पर सबसे पहले क्या करना चाहिए13 जून 2025 शुक्रवार आज का पंचांग व राशिफल और जानें कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत रिड़ी के साथअहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे में 265 लोगों की मौत, एक यात्री जिंदा मिला ,41 घायल हॉस्पिटल में भर्ती’, पुलिस कमिश्नर ने की पुष्टि.. पीड़ितों को एक करोड़ मुआवजा देगा टाटा ग्रुप..स्टार क्लब श्रीडूंगरगढ़ के 10 खिलाड़ी ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी बेसबॉल प्रतियोगिता में भाग लेंगेएनडीपीएस एक्ट के तहत कोतवाली पुलिस की प्रभावी कार्रवाईमुख्यमंत्री डॉ यादव 13 जून को बरेली में 129 करोड़ रू से अधिक राशि विकास कार्यो की देंगे सौगातश्रीडूंगरगढ़ में जनसुनवाई व अटल सेवा शिविर का आयोजन, दो परिवाद का मौके पर ही निस्तारित कियाए पी एस साइंस स्कूल सीकर ने दुलचासर के राजवीर का 92प्रतिशत अंक प्राप्त करने माला व साफा पहनाकर किया सम्मानित, ग्रामीणों ने जताया आभार

24 मई 2025 शनिवार,शनि त्रयोदशी आज देखें आज का पंचांग व राशिफल और जानें कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत रिड़ी के साथ

BAN160469

😊 Please Share This News 😊


Manoj Mundhra
Spread the love

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता नरसीराम शर्मा

पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है। शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है। पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त, चद्रोदय-चन्द्रास्त काल, तिथि, नक्षत्र, मुहूर्त योगकाल, करण, सूर्य-चंद्र के राशि, चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।

🙏जय श्री गणेशाय नमः🙏

🙏जय श्री कृष्णा🙏

🕉️आज का पंचांग-24.05.2025🕉️

✴️ दैनिक ग्रह गोचर राशिफल सहित✴️

🕉️ शुभ शनिवार – 🌞 – शुभ प्रभात् 🕉️

74-30💥मध्यमान💥75-30

(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)

_________________________________
____आज विशेष______

केमद्रुम योग एक प्रकार का निर्धन एवं दारिद्रय योग होता है। उसके बनने का कारण,प्रभाव एवं दोष निवारण संबंधी प्रामाणिक उपाय जानिये
_________________________________
___दैनिक पंचांग विवरण___

__________________________________
आज दिनांक…………….. 24.05.2025
कलियुग संवत्………………….5127
विक्रम संवत्…………………. 2082
शक संवत्………………………1947
संवत्सर…………………….श्री सिद्धार्थी
अयन………………………..उत्तर
गोल………….. …………….उत्तर
ऋतु…………………………ग्रीष्म
मास……………………….ज्येष्ठ
पक्ष……………………… कृष्ण
तिथि…..द्वादशी. रात्रि. 7.21 तक / त्रयोदशी
वार……………………. शनिवार
नक्षत्र…… रेवती. अपरा. 1.48 तक / अश्विनी
चंद्रराशि……… मीन. अपरा. 1.48 तक / मेष
योग..आयुष्मान्. अपरा. 2.59 तक / सौभाग्य
करण…………….कौलव. प्रातः 8.57 तक
करण………….तैत्तिल. रात्रि. 7.21 तक / गर
_________________________________

नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो
वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है।
_________________________________
विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट

दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट

_______________________________
सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची

________________________________
सूर्योदय…………….. प्रातः 5.44.10 पर
सूर्यास्त…………… सायं. 7.12.45 पर
दिनमान-घं.मि.से…………… 13.28.34
रात्रिमान………………….. .10.31.07
चंद्रास्त……………… 4.17.50 PM पर
चंद्रोदय………………3.48.52 AM पर
राहुकाल..प्रातः 9.06 से 10.47 तक(अशुभ)
यमघंट….अपरा. 2.10 से 3.51 तक(अशुभ)
गुलिक………..प्रातः 5.44 से से 7.25 तक
अभिजित….. मध्या.12.02 से 12.55(शुभ)
पंचक समाप्ति……… आज अपरा. 1.48 पर
हवन मुहूर्त…………………… आज है।
दिशाशूल…………………. . पूर्व दिशा
दोष परिहार….. उड़द का सेवन कर यात्रा करें
_________________________________
🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄

अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता
_________________________________
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है।
_________________________________
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है।
_________________________________
गौधूलिक काल -सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं 12 मिनट बाद का समय कहलाता है।

_________________________________
🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄
_________________________________
भद्रा मेष,वृष,मिथुन,वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या तुला,धनु,मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ,मीन कर्क,सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें।
________________________________

दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट 
________________________________
लग्न ……… वृषभ 8°21′ कृत्तिका 4 ए
सूर्य ………. वृषभ 8°53′ कृत्तिका 4 ए
चन्द्र ……………मीन 25°2′ रेवती 3 च
बुध ^ ………वृषभ 1°29′ कृत्तिका 2 ई
शुक्र ………… मीन 23°18′ रेवती 2 दो
मंगल ….. .कर्क 22°40′ आश्लेषा 2 डू
बृहस्पति ….मिथुन 2°1′ मृगशीर्षा 3 का
शनि …. .मीन 5°47′ उत्तरभाद्रपद 1 दू
राहू * .. कुम्भ 29°47′ पूर्वभाद्रपद 3 दा
केतु *. सिंह 29°47′ उत्तर फाल्गुनी 1 टे
_________________________________
✴️🌄दैनिक लग्न समय सारिणी 🌄✴️
_________________________________
लग्न राशि ***********प्रारंभ – समाप्ति
==========================
वृषभ …………….05:44 – 07:11
मिथुन…………… 07:11 – 09:25
कर्क ……………. 09:25 – 11:43
सिंह ……………. 11:43 – 13:57
कन्या ……………13:57 – 16:09
तुला ……………..16:09 – 18:26
वृश्चिक …………..18:26 – 20:43
धनु ………………20:43 – 22:48
मकर …………….22:48 – 24:32*
कुम्भ …………..24:32* – 26:03*
मीन ……………26:03* – 27:31*
मेष …………….27:31* – 29:10*
वृषभ…………. 29:10* – 29:44*
==========================

 अर्द्ध रात्रि उपरांत के समय का सूचक है।
________________________________
✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️
_________________________________
शुभ………………प्रातः 7.25 से 9.06 तक
चंचल…………अपरा. 12.28 से 2.10 तक
लाभ……………अपरा. 2.10 से 3.51 तक
अमृत…………..अपरा. 3.51 से 5.32 तक
_________________________________
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
________________________________
लाभ……….सायं-रात्रि. 7.13 से 8.32 तक
शुभ…………… रात्रि. 9.51 से 11.09 तक
अमृत…..रात्रि. 11.09 से 12.28 AM तक
चंचल..रात्रि.12.28 AM से 1.47 AM तक
लाभ….रात्रि. 4.25 AM से 5.44 AM तक

_________________________________
(विशेष – 4 शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )

_________________________________
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9—–12—13
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11–12—-30

_________________________________
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण

संदर्भ विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती,अश्विनी,अश्लेषा,मघा,ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये

आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर
________________________________
समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर
________________________________

08.23 AM तक——रेवती—-3——च
01.48 PM तक——रेवती—-4——ची

________राशि मीन – पाया स्वर्ण_______
________________________________

07.10 PM तक—-अश्विनी—-1——चू
12.32 AM तक—-अश्विनी—-2——चे
उपरांत. रात्रि तक—-अश्विनी—-3—–चो

_राशि मेष – पाया स्वर्ण_
________________________________
__आज का दिन___

_______________________________
व्रत विशेष……अपरा एकादशी(निंबाsर्क मत्)
अन्य व्रत……………… शनि प्रदोष
पर्व विशेष………………. नहीं है।
दिवस विशेष…….अंतर्राष्ट्रीय राष्ट्रमंडल दिवस
दिवस विशेष……… अंतर्राष्ट्रीय मार्खोर दिवस
पंचक समाप्ति……….आज अपरा. 1.48 पर
विष्टि(भद्रा)……………….आज नहीं है।
खगोलीय………………….आज नहीं है।
सर्वा.सि.योग………………आज नहीं है। अमृ.सि.योग……………… आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग…………….. आज नहीं है।
________________________
_______________________________
अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी
_________________________________
आज दिनांक…………… ..25.05.2025
तिथि…………. ज्येष्ठ कृष्णा त्रयोदशी रविवार
व्रत विशेष……………. . मास शिवरात्रि
अन्य व्रत………………….. नहीं है।
पर्व विशेष………………… नहीं है।
दिवस विशेष…. रोहिणी तपन प्रारंभ (नवतपा)
दिवस विशेष………… विश्व थायरायड दिवस
दिवस विशेष………….. विश्व फुटबॉल दिवस
दिवस विशेष…….. विश्व गुमशुदा बाल दिवस
पंचक समाप्ति…………… आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)..अपरा.3.52 से रात्रि.2.03* तक
खगोलीय…….. रोहिण्यां रवि. प्रातः 9.31 पर
सर्वा.सि.योग…….. उदयात् प्रातः 11.12 तक अमृ.सि.योग……………….आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग………………आज नहीं है।
_______________________________
✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️
💥धर्म ज्योतिष वास्तु एवं गोचर राशिफल 💥

________________________________
केमद्रुम योग एक प्रकार का निर्धन एवं दारिद्रय
योग होता है,उसके बनने का कारण,प्रभाव एवं
दोष निवारण संबंधी प्रामाणिक उपाय जानिय

केमद्रुमे भवति पुत्रकलत्रहीनो देशान्तरे दु:खसमाभितप्त ज्ञातिप्रमोदनिरतो मुखर:

कुचैलो नीच सदा भवति भीतियुतश्चिरायु:

जातक की जन्म कुंडली में बनाने वाला यह एक अशुभ योग है। इस योग के चलते जातक मानसिक रोगों का शिकार हो जाता है,इस योग के कारण जातक के जीवन में अधूरापन सदैव बना रहता हैं । इसलिए जब भी कोई मुसीबत या असफलता मिलती हैं तो दूसरों की अपेक्षा इस योग के पीड़ित को कई गुना महसूस होती हैं। जातक का मन अस्थिर एवं अशांत रहता है। केमद्रुम योग जीवन में दरिद्रता की पराकाष्ठा लेकर आता है। आइए केमद्रुम योग के बारे में कुछ विस्तार से जानते हैं।

कैसे बनता है यह दोष :

किसी भी लग्न की कुण्डली में चन्द्रमा जिस राशी में होता है,उसके दूसरे और बारहवें भाव में सूर्य के अलावा अन्य कोई ग्रह न हो तो जन्म कुण्डली में “केमद्रुम योग” बनता है। अभिप्राय यह है,कि चन्द्रमा के दोनों ओर मंगल,बुध गुरु, शुक्र, या शनि में से किसी न किसी ग्रह का होना आवश्यक हैं। इस योग में राहू एवं केतु को मान्यता नहीं दी हैं,क्योंकि ये मात्र छाया ग्रह हैं । परन्तु चन्द्रमा के दोनों में से किसी ओर उपरोक्त ग्रहों में से कोई ग्रह न हो तो प्रबल दुर्भाग्य का प्रतीक “केमद्रुम योग” बनता हैं।

केमद्रुम योग के दुष्प्रभाव :

इस योग के विद्यमान होने पर जातक स्त्री,संतान,धन,घर वाहन,कार्य-व्यवसाय,माता-पिता एवं अन्य रिश्तेदारों अर्थात सभी प्रकार के सुखों से हीन होकर इधर-उधर व्यर्थ भटकने के लिए मजबूर होता हैं। इस योग के कारन जातक के मन में भटकाव और असंतुष्टि की स्थिति बनी रहती है। इस योग के कारण जातक निर्धन बनता है एवं उसे अपना पूरा जीवन दुख में भोगना पड़ता है। इस योग के विषय में जातक पारिजात में लिखा हैं कि जन्म के समय यदि किसी जातक की कुण्डली में केमद्रुम योग हो तथा इसके साथ ही उसकी कुंडली में और भी सैकड़ों अन्य राजयोग हो तो वह भी निष्फल हो जाते हैं। इस योग का मुख्य प्रभाव यह है कि इसके कारण जातक की आर्थिक स्थिति बदतर हो जाती है। केमद्रुम योग अन्य सैकड़ों राजयोगों के सुन्दर प्रभावों को भी उसी प्रकार समाप्त कर देता है, जिस प्रकार जंगल का राजा शेर हाथियों का प्रभाव समाप्त कर देता हैं।

केमद्रुम भंग योग

यदि चंद्रमा केंद्र में स्वराशिस्थ या उच्च राशिस्थ होकर शुभ स्थिति में हो।

यदि कुण्डली में चन्द्र कि उच्चराशी वृष या स्वराशी कर्क केंद्र में हो।

यदि चंद्र अधिष्ठित राशि का स्वामी लग्न में स्थित हो।

यदि लग्नेश बुध या गुरु से दृष्ट होकर शुभ स्थिति में हो।

यदि चंद्र अधिष्ठित राशि का स्वामी गुरु से दृष्ट हो।

यदि चंद्र और गुरु के मध्य भाव परिवर्तन का संबंध बन रहा हो।

यदि चन्द्र के साथ अन्य कोई भी ग्रह एक ही भाव में विराजित हो।

यदि कई ग्रहों की दृष्टी यदि चन्द्र पर हो तो भी इस दोष का दु:ष्प्रभाव कम हो जाता है।

यदि चंद्र अधिष्ठित राशि का स्वामी चंद्र पर दृष्टि डाल रहा हो।

यदि चंद्र अधिष्ठित राशि का स्वामी चंद्र से भाव परिवर्तन का संबंध बना रहा हो।

यदि चंद्र अधिष्ठित राशि का स्वामी लग्नेश, पंचमेश, सप्तमेश या नवमेश के साथ युति या दृष्टि संबंध बना रहा हो।

यदि लग्नेश, पंचमेश, सप्तमेश और नवमेश में से कम से कम किन्हीं दो भावेशों का आपस में युति या दृष्टि संबंध बन रहा हो।

यदि चंद्र पर बुध या गुरु की पूर्ण दृष्टि हो अथवा लग्न में बुध या गुरु की स्थिति या दृष्टि हो।

उपरोक्त स्थितियों में से कोई भी एक स्थिति बने तो भी “केमद्रुम योग” भंग हो जाता है। ज्योतिष के लगभग सभी महानुभाव इस बात से पूर्णतः सहमत हैं। परन्तु कुछ विशेषज्ञों का मानना है की जन्मकुण्डली में “केमद्रुम योग” तथा “केमद्रुम भंग योग” इन दोनों के होते हुए भी जातक को सम्बंधित ग्रहों कि दशा-अन्तर्दशा में मिश्रित फलों का सामना करना ही पड़ता है।

केमद्रुम योग से बचने हेतु उपाए :

इस योग वाले जातक को भोलनाथ की पूजा करने से बहुत लाभ मिलता है। साथ ही सोमवार को चित्रा नक्षत्र के समय से लगातार चार वर्ष तक पूर्णिमा उपवास करें तो इससे भी केमद्रुम योग के अशुभ प्रभाव कम होने की मान्यता है। चांदी का श्रीयंत्र मोती के साथ धारण करें। रुद्राक्ष की माला पहनें। घर में दक्षिणावर्ती शंख स्थापित कर नियमित रूप से श्री सूक्त का पाठ करना भी इसमें लाभ देता है। पूजा स्‍थल पर गंगा जल अवश्‍य ही रखें। चद्रमा से संबंधित वस्‍तुओं का दान करें जैसे, दूध, दही, आईसक्रीम, चावल, पानी आदि। सोमवार के दिन शिवलिंग पर गाय का कच्चा दूध चढ़ाएं। भगवान शिव के साथ-साथ माता लक्ष्मी की स्तुति भी विशेष रूप से लाभकारी होती है। चांदी का चौकोर टुकड़ा अपने पास रखें। सिद्ध कुंजिकास्तोत्रम का प्रतिदिन 11 बार तेज स्वर में पाठ करें। लेकिन ऐसा करने में परेशानी यह हो सकती है कि कहीं आप मंत्रोच्चारण सही तरीके से न कर पायें तो, या फिर आपको पूजा की विधि ही ज्ञात न हो इसलिये हमारी सलाह है कि इसके लिये ज्योतिषशास्त्र में पारंगत किसी विद्वान ज्योतिषाचार्य की सहायता लें।
________________________________
✴️ 🕉️आज का राशिफल🕉️ ✴️
_________________________________

मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)

आज आपका झगाड़ालू स्वभाव आपके दुश्मनों की सूची लम्बी कर सकता है। किसी को ख़ुद पर इतना नियंत्रण न दें, कि वह आपको नाराज़ कर सके और जिसके लिए बाद में आपको पछताना पड़े। दोस्तों की मदद से वित्तीय कठिनाईयाँ हल हो जाएंगी। आपको अपनी भावनाओं को नियन्त्रित करने में कठिनाई होगी, लेकिन आस-पास के लोगों से झगड़ा न करें नहीं तो आप अकेले रह जाएंगे। अपने प्रिय को नज़रअंदाज़ करना घर पर तनाव का कारण बन सकता है। जीवन की आपाधापी के बीच आज आप अपने बच्चों के लिए वक्त निकालेंगे। उनके साथ वक्त गुजार के आपको महसूस हो सकता है कि आपने जीवन के कई जरुरी पल गवां दिए हैं। जीवनसाथी के रिश्तेदारों का दख़ल वैवाहिक जीवन का सन्तुल बिगाड़ सकता है। रात को आज आप अपने किसी करीबी से कई देर तक फोन पर बात कर सकते हैं और अपने जीवन में चल रही बातों को बता सकते हैं।

वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)

आज की शाम का वक़्त अपने जीवनसाथी के साथ किसी फ़िल्म, थिएटर या रेस्टोरेंट में बिताना आपको सुकून देगा और आपका मन तरोताज़ा रखेगा। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। पड़ोसियों से झगड़ा आपका मूड ख़राब कर सकता है। लेकिन अपना आपा न खोएँ, इससे सिर्फ़ आग और भड़केगी। अगर आप सहयोग न करें, तो कोई आपसे झगड़ नहीं सकता। सबसे अच्छा रिश्ता बनाए रखने की कोशिश करें। अपने प्रिय की ग़ैरमौजूदगी में आप ख़ुद को बिल्कुल खाली महसूस करेंगे। आज अपने संगी के साथ वक्त बिता पाएंगे और उनके सामने अपने जज्बातों को रख पाएंगे। जीवनसाथी द्वारा परिवार और मित्रों के बीच नकारात्मक तरीक़े से आपके वैवाहिक जीवन की निजी बातें उजागर हो सकती हैं। जीवन में सरलता तभी रहती है जब आपका व्यवहार सरल रहता है। आपको भी अपने व्यवहार में सरलता लाने की जरुरत है।

मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)

आज एक भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच की। कोई भी फैसला लेने से पहले आपको विचार अवश्य करना चाहिए। अपने काम से आराम लेकर आज आप कुछ समय अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपकी कमज़ोरियों को सहलाएगा और आपको सुखद अनुभूति देगा। बाग़बानी करना आपके लिए सुकून भरा हो सकता है – इससे पर्यावरण को भी लाभ पहुँचेगा।

कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)

आज अगर आप पर्याप्त आराम नहीं कर रहें है तो आप बहुत ज़्यादा थकान महसूस करेंगे और आपको अतिरिक्त आराम की ज़रूरत होगी। आज यदि आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो पैसा सोच समझकर खर्च करें। धन हानि हो सकती है। ग्लानि और पछतावे में वक़्त बर्बाद न करें, बल्कि ज़िन्दगी से सीखने की कोशिश करें। प्यार की ताक़त आपको प्यार करने की वजह देती है। आज आप सब कामों को छोड़कर उन कामों को करना पसंद करेंगे जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे। क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है। उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी। परिवार में किसी सदस्य के साथ कहा-सुनी के चलते माहौल थोड़ा बोझिल हो सकता है, लेकिन यदि आप स्वयं को शान्त रखें व धैर्य से काम लें तो सबका मूड बढ़िया कर सकते हैं।

सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)

आज आपका हँसमुख स्वभाव दूसरों को ख़ुश रखेगा। प्रोपर्टी से जुड़े लेन-देन पूरे होंगे और लाभ पहुँचाएंगे। नयी चीज़ों पर ध्यान लगाएँ और अपने सबसे अच्छे दोस्त की मदद लें। आज का दिन रोमांच से भरपूर होने की पूरी संभावना है। खेलकूद जीवन का जरुरी हिस्सा है लेकिन खेलकूद में इतने भी व्यस्त न हो जाएं कि आपकी पढ़ाई में कमी आ जाए। काम को करने से पहले ही उसके बारे में अच्छा बुरा न सोचें, बल्कि खुद को एकाग्र करने की कोशिश करें इससे सारे काम अच्छी तरह हो पाएंगे।

कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)

आज अपने कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। कोई बड़ी योजनाओं और विचारों के ज़रिए आपका ध्यान आकर्षित कर सकता है। किसी भी तरह का निवेश करने से पहले उस व्यक्ति के बारे में भली-भांति जाँच-पड़ताल कर लें। अगर आपके मन में तनाव है तो किसी नज़दीकी रिश्तेदार या दोस्त से बात करें, इससे आपके दिल का बोझ हल्का हो जाएगा। आज आपका प्रेमी अपने मनोभावों को आपके सामने खुलकर नहीं रख पाएगा जिसकी वजह से आपको खिन्नता होगी। आपके घर का कोई करीबी शख्स आज आपके साथ वक्त बिताने की बात कहेगा लेकिन आपके पास उनके लिए वक्त नहीं होगा जिसकी वजह से उनको तो बुरा लगेगा ही आपको भी बुरा लगेगा। कोई व्यक्ति आपके जीवनसाथी में काफ़ी दिलचस्पी दिखा सकता है, लेकिन दिन के आख़िर तक आपको एहसास होगा कि इसमें कुछ ग़लत नहीं है। आज आपका व्यक्तित्व लोगों को निराश कर सकता है इसलिए आपको अपने व्यक्तित्व में सकारात्मक बदलाव करने की जरुरत है।

तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)

आज भारी भोजन से दूर रहें और नियमित व्यायाम करते रहें। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। दिन को रोमांचक बनाने के लिए क़रीबी दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताएँ। आप इस दिन को अपनी ज़िन्दगी में कभी नहीं भूलेंगे, अगर आप प्यार में डूबने के मौक़े को आज यूँ ही न गवाएँ तो। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। अपने जीवनसाथी के साथ आप आज एक शानदार शाम गुज़ार सकते हैं। दिखावा करने से आज आपको बचना चाहिए ऐसा करेंगे तो आपके करीबी लोग ही आपसे दूर हो जाएंगे।

वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)

आज अपने अवसाद के ख़िलाफ़ आपकी मुस्कान परेशानी से उबारने वाली रहेगी। अगर सफर कर रहे हैं तो अपने कीमती सामान का विशेष ध्यान रखें अगर आप ऐसा नहीं करते तो सामान के चोरी होने की संभावना है। कोई ऐसा इंसान जिसके मन में आपके लिए ग़लत भावना थी आज मामला निबटाने और आपसे सुलह करने के लिए पहल करेगा। कोई आपको प्यार से दूर नहीं कर सकता है। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शौकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा संगीत सुन सकते हैं। छुट्टी के दिन भी दफ़्तर का काम करने से बुरा और क्या हो सकता है। परन्तु परेशान न हों, क्योंकि काम करके आप अपने अनुभव को और बढ़ा सकते हैं।

धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)

आज आपका ऊर्जा-स्तर ऊँचा रहेगा। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। एक ख़ुशनुमा और बढ़िया शाम के लिए आपका घर मेहमानों से भर सकता है। साथी आज आपसे किसी चीज की डिमांड कर सकता है लेकिन आप उसे पूरा नहीं कर पाएंगे जिसकी वजह से वह आपसे नाराज हो सकता है। किसी नये काम के आगाज के लिए आपको पहले उसके बारे में अनुभवी लोगों से बात करनी चाहिए। अगर आज आपके पास समय है तो उस क्षेत्र के अनुभवी लोगों से मिल लें जो काम आप शुरु करने वाले हैं। कोई पुराना दोस्त अपने साथ आपके जीवनसाथी के पुराने यादगार क़िस्से लेकर आ सकता है। सितारे इशारा कर रहे हैं कि आज आप अपना दिन टीवी देखने में गुज़ार सकते हैं।

मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)

आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। अगर आप लोन लेने वाले थे और काफी दिनों से इस काम में लगे थे तो आज के दिन आपको लोन मिल सकता है। कोई चिट्ठी या ई-मेल पूरे परिवार के लिए अच्छी ख़बर लाएगी। आप रोमांटिक ख़यालों और सपनों की दुनिया में खोए रहेंगे। आपका संंगी आपसे सिर्फ कुछ समय चाहता है लेकिन आप उनको समय नहीं दे पाते जिससे वो खिन्न हो जाते हैं। आज उनकी यह खिन्नता स्पष्टता के साथ सामने आ सकती है। आज लगेगा कि आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है। बेवजह की बातों में आप अपना कीमती समय बर्बाद नहीं करें तो आपके लिए अच्छा रहेगा।

कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)

आज खेलों और आउटडोर गतिविधियों में भागीदारी आपकी खोयी ऊर्जा को फिर से इकट्ठा करने में आपकी मदद करेगी। लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में वृद्धि करेगा। विवादित मुद्दों को उठाने से बचें, अगर आप आज डेट’ पर जा रहे हैं तो। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। अगर आप जीवनसाथी के अलावा किसी और को अपने ऊपर असर डालने का मौक़ा दे रहे हैं, तो जीवनसाथी की ओर से आपको नकारात्मक प्रतिक्रिया मिलना संभव है। घर का कोई सदस्य आज आपके खिलाफ बातें कर सकता है जिससे आपकी भावनाएं आहत होंगी।

मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)

आज आपकी ऊँची बौद्धिक क्षमताएँ आपको कमियों से लड़ने में सहायता करेंगी। सिर्फ़ सकारात्मक विचारों के ज़रिए इन समस्याओं से निजात पायी जा सकती है। आर्थिक तौर पर सुधार के चलते आप आसानी से काफ़ी वक़्त से लंबित बिल और उधार चुका सकेंगे। शादी लायक़ युवाओं का रिश्ता तय हो सकता है। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और जितना हो सके, इसे उतना रुमानी बनाने की कोशिश करें। कर्म-काण्ड/हवन/पूजा-पाठ आदि का आयोजन घर मे हो सकता है । आपकी खूबियां आज लोगों के बीच आपको प्रशंसा का पात्र बनाएंगी।

___________________________________
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें।
_________________

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

MORE STORIES

Live AajTak TV

वोट जरूर करें

क्या भारत को पाकिस्तान पर हमला करना चाहिए

View Results

Loading ... Loading ...

विज्ञापन बॉक्स

[Rich_Web_Slider id="1"]

RASHIFAL

LIVE CRICKET

WEATHER UPDATE

+38
°
C
High:+41
Low:+31
Wed
Thu
Fri
Sat
[covid19-country-updates country=IN country_list=0 layout=3 label="India Covid19 Data" colors="#d80027,#0052b4"]

Stock Market Update

Panchang

LIVE FM

    [Rich_Web_Slider id="1"]
    error: Content is protected !!