सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता ब्यूरो चीफ
1.पुलिस जवाबदेही समिति के अध्यक्ष दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे बीकानेर
राजस्थान पुलिस जवाबदेही समिति के अध्यक्ष श्री एच. आर कुड़ी शुक्रवार को सायं 6: 15 बजे बीकानेर पहुंचेंगे। वे रात्रि विश्राम बीकानेर सर्किट हाउस में करेंगे। श्री एच.आर. कुड़ी शनिवार को सर्किट हाउस में जनसुनवाई करेंगे। इसके पश्चात प्रातरू 11 से 12.15 बजे तक शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आकस्मिक निरीक्षण करेंगे। वे रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। श्री एच.आर. कुड़ी रविवार को दोपहर 1रू15 बजे श्रीडूंगरगढ़ में औचक निरीक्षण करेंगे। यहां से दोपहर 2 बजे प्रस्थान कर सायं 6 बजे जयपुर पहुंचेंगे।
2. 24 मई को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत बीकानेर सहित सभी उपखंड मुख्यालयों पर होगा आयोजन
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (राजस्थान उच्च न्यायालय) जयपुर के निर्देशानुसार 10 मई को अपरिहार्य कारणों से स्थगित राष्ट्रीय लोक अदालत अब 24 मई को प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक आयोजित की जाएगा। जिला एवं सेशन न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री अतुल कुमार सक्सैना ने बताया कि जिला मुख्यालय सहित तालुका विधिक सेवा समितियों नोखा श्रीडूंगरगढ कोलायत,लूणकरणसर,खाजूवाला मुख्यालय एवं छत्तरगढ़ में लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अदालत में बैक,वित्तीय,संस्थानों,बिजली विभागों के प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य, राजस्व मामलों एवं उपभोक्ता मामलों सहित स्थाई लोक अदालत के लंबित प्रकरणों का निवारण अदालत में किया जाएगा। न्यायाधीश ने बताया कि लोक अदालत में शीध्र व सुलभ न्याय मिलता है। साथ ही कोर्ट फीस की वापसी व अंतिम रूप से निपटारा, कोई अपील नहीं तथा दोनों पक्षों की आपसी सहमति से न्यायालय में विवाद दायर करने से पूर्व या न्यायालय में लम्बित विवाद को लोक अदालत में राजीनामा से प्रकरण का अंतिम निस्तारण करवा कर लाभान्वित हो सकते है।