सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
कोटासर करणी गौशाला में आज अपरा एकादशी पर₹1100 पहलाद नागल सुथार दुलचासर हाल बड़ोदरा,₹ 1100 सत्येंद्र प्रसाद गुप्ता बरेली हाल बड़ोदरा,₹500 मास्टर देवीलाल छरंग दुलचासर ने आज गौशाला की गौमाताओं को तीनों ही भामाशाहों ने सामूहिक रूप से एकादशी के पावन अवसर पर गौशाला की गौ माताओं को शीतल ठंडे मीठे तरबूज का भोग लगाकर सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया गोशाला कमेटी ने घर परिवार के लिए सुख समृद्धि की।