महराजगंज पहुंचे डीआईजी रेंज गोरखपुर, किया थाने का निरीक्षण
श्यामदेउरवा थाना के गेट पर रोका गया फरियादियों को
अचानक पहुंचे डीआईजी आनन्द कुलकर्णी
महराजगंज : डीआईजी रेंज गोरखपुर आनन्द कुलकर्णी अचानक महराजगंज अपने वार्षिक निरीक्षण में पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने सबसे पहले श्यामदेउरवा थाना गए, जिससे श्याम देउरवा पुलिस में हड़कंप मच गया।
अपनी समस्या लेकर थाने पहुंचे फरियादियों को थाना के गेट पर ही रोक लिया गया, जबकि फरियादी डीआईजी साहब से मिलकर अपनी पीड़ा अवगत कराना चाहते थे।
गोरखपुर परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) आनन्द कुलकर्णी शुक्रवार को श्यामदेउरवा थाने का वार्षिक निरीक्षण करने पहुंच गए।
उनके साथ महराजगंज के पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना भी मौजूद रहे। श्यामदेउरवा थाना पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने डीआईजी आनंद कुलकर्णी को बुके देकर स्वागत किया, इसके बाद थाना परिसर में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दी गई।
वार्षिक निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने थाना कार्यालय, बंदीगृह, बैरक, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, शस्त्रागार और मेस तथा अनिवार्य अभिलेखों का प्रमुख रूप से निरीक्षण किया।
उन्होंने साफ – सफाई की व्यवस्था पर असंतोष जताते हुए थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह को सख्त हिदायत के साथ निर्देश दिया कि – थाना परिसर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाए रखें। डीआईजी ने कहा कि निरीक्षण का उद्देश्य न केवल व्यवस्थाओं की जांच करना है, बल्कि सुधार के लिए आवश्यक कदम भी उठाना है।
उन्होंने चौकीदारों को टार्च और छाता वितरित किया तथा निर्देश दिया कि किसी भी आपराधिक गतिविधि की जानकारी तत्काल थाने को दें। साथ ही यह भी कहा कि पुलिसिंग में पारदर्शिता और जनता को न्याय दिलाना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
निरीक्षण के दौरान कुछ फरियादी थाने पहुंच, डीआईजी सर से मिलकर अपनी समस्याएं बताना चाहते थे, लेकिन थाने पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें थाने के मुख्य गेट पर ही रोक दिया। फरियादियों ने मिलने की बहुत कोशिश भी की, परंतु उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई। इससे उनमें काफी निराशा देखी गई।
निरीक्षण के दौरान एएसपी सिद्धार्थ, सीओ सदर आभा सिंह, चौकी प्रभारी रामरतन यादव, एसआई सुनील कुमार, अनिकेश सिंह, साक्षी सिंह, अजय सिंह, महिला कांस्टेबल समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
निरीक्षण के बाद डीआईजी आनंद कुलकर्णी ने पुलिस अधिकारियों को साफ एवं स्पष्ट निर्देश दिया कि थाने की कार्यशैली में सुधार लाया जाए, ताकि आम जनता को समयबद्ध और निष्पक्ष न्याय मिल सके।
सत्यार्थ वेब न्यूज
शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”
महराजगंज 23.May.025