सर्व समाज की सच्ची हितैषी मा0 बहन कु0 मायावती जी * बी0 सागर
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
देश में सामाजिक परिवर्तन की महानायिका परम आदरणीय माननीय बहन कुमारी मायावती जी राष्ट्रीय अध्यक्ष बसपा पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश पूर्व सांसद राज्यसभा के निर्देश पर समस्त अन्य पिछड़े वर्ग के अंतर्गत भाईचारा बनाकर पार्टी की विचारधारा से जोड़ने के लिए बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में जनपद सोनभद्र के चारों विधानसभा के अंतर्गत निम्न लिखित स्थान व सेक्टर एवं निर्धारित तिथियों में आयोजित किया गया हैं। जिसमें रॉबर्ट्स गंज के सेक्टर डाला में दिनांक 24 को निर्धारित कार्यक्रम की तैयारी के लिए डाला में आज 23 मई 2025 को सम्मानित पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया गया । इस दौरान संतोष शर्मा जी पूर्व जिला प्रभारी ,श्री अमन मौर्या जी , बलवंत रंगीला , राणा सुभाष राव अंबेडकर जी, संजय ठाकुर विधान सभा संयोजक , हरे राम गुप्ता पूर्व महासचिव , अवधेश चौहान जी , श्रीमती विद्या भारती जी जिला सहसंयोजक बीवीएफ बसपा, रमेश गुज्जर , गुड्डू खान, पप्पू सिंह जी, आरती कुमारी बसपा कार्यकर्ता आदि लोग रहे । कार्य क्रम को सफल बनाने के लिए बी0 सागर जी ने कहा कि माननीय बहन कुमारी माहिती जी के शासनकाल में पूरे प्रदेश में युद्ध स्तर पर विकास कार्य हुआ ।कानून का राज रहा है । सर्व समाज के लोगों की भागीदारी के तहत हर क्षेत्र में काम किया। पुनः अपनी भलाई के लिए संतो महापुरुषों एवं बाबा साहेब के सपनों को पूरा करनेके लिए सबके अंदर भाईचारा पैदा कर पुनः मा0 बहन कु0 मायावती जी के नेतृत्व में देश व प्रदेश में सरकार बनें। श्री रमेश कुशवाहा जी जिला संयोजक ने कहा कि पिछड़े वर्गों के हित के लिए लाखों को रोजगार एवं अन्य सरकारी योजना में लाभान्वित किया गया ।
अतः आप सभी पार्टी के पदाधिकारी गण एवं पूर्व पदाधिकारियों से अनुरोध है कि उक्त स्थान व तिथि पर अन्य पिछड़े वर्ग के मिशन मूवमेंट विचारधारा से जुड़े पार्टी के सभी शुभ चिंतक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं ।