सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता मीडिया प्रभारी
1.रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, पटरियों के पास मिली बाइक
श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर रेलवे स्टेशन के पास बीती रात युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला। शव क्षत-विक्षत हालत में था। पुलिस को आशंका है कि युवक की मौत ट्रेन से कटने से हुई। शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर घटना की जांच शुरू की। जांच के दौरान शव के पास एक मोटरसाइकिल मिली, जिसके नंबरों के आधार पर युवक की पहचान की गई। शव के पास से एक मोबाइल फोन और शराब की बोतल भी मिली है। शव को श्रीकरणपुर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा। लोगों का कहना है कि यह इलाका सुनसान रहता है, जहां नशेड़ी और असामाजिक तत्वों की आवाजाही रहती है। कुछ लोगों ने बताया कि रात को ट्रेन की तेज आवाज के साथ कुछ हलचल महसूस हुई थी, लेकिन किसी को अंदेशा नहीं था कि ऐसा हादसा हुआ है। पुलिस के अनुसार परिजनों को सूचना दे दी गई है और मामले की जांच जारी है।
2.कार-बाइक की भिड़ंत में दो व्यक्तियों की मौत
कार-बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार दो व्यक्ति की मौत हो गई। यह हादसा गुरुवार शाम को नोखा थाना क्षेत्र में हुआ। जहां कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पारवा निवासी रामवर्धन बिश्नोई व मालूराम मेघवाल गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों की मृत्यु हो गई। शवों को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। शुक्रवार सुबह नोखा पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के बाद शवों का पोस्टमॉर्टम करवाया और परिजनों को सुपुर्द कर दिया। नोखा थाने के एएसआई ओमप्रकाश यादव के अनुसार परिजनों की रिपोर्ट पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
3.बाइक को घसीटते हुए ले गया ट्रेलर, युवक की ईलाज के दौरान मौत
ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार की ईलाज के दौरान मौत हो गई। यह हादसा गजनेर थाना क्षेत्र में 21 मई को एनएच 11 सालासर टोला प्लाजा के पास हुआ। इस संबंध में मृतक के भाई कालु निमायत पुलिस थाना लोहावट निवासी अनोपराम पुत्र लाभुराम मेघवाल ने ट्रेलर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। अनोपराम ने बताया कि ट्रेलर चालक ने वाहन को तेजगति, लापरवाही व गफलत से चलाते हुए गलत दिशा में आया और मोटरसाईकिल को घसीटते हुए ले गया। जिससे उसके भाई कालुराम गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे ईलाज हेतु हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जहां ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
4.ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मारी, दो युवकों की मौत
ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दो जनों की मौत हो गई। यह हादसा 21 मई को गजनेर थाना क्षेत्र की गंगापुरा रोड पर हुआ। इस संबंध में गंगापुरा निवासी बजरंग खुडिया ने ट्रेलर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बजरंग खुडिया ने रिपोर्ट में बताया कि ट्रेलर चालक ने वाहन को तेजगति, लापरवाही व गफलत से चलाकर गलत दिशा में आया और साइड में चल रही मोटरसाईकिल को जोरदार टक्कर मारी। जिससे मनोज की मौके पर मृत्यु हो गई तथा सोनाराम कस्वां की ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
5 लाखों की एमडी के साथ सदर पुलिस ने दो को पकड़ा
अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लाखों की एमडी के साथ दो को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सदर पुलिस थाना टीम ने दरगाह गार्ड के पास 21 मई की रात को की। पुलिस ने सद्दाम हुसैन, सलमान उर्फ तन्नी को 48.87 ग्राम एमडी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनो को पीसी रिमांड पर लिया गया है। पकड़ी गई अवैध एमडी की बाजार में कीमत लाखों में आंकी जा रही है।
6.अचानक सिर में हुआ दर्द और हो गयी विवाहिता की मौत
अचानक सिर दर्द के चलते विवाहिता की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना बज्जू पुलिस थाना क्षेत्र के माणकासर में 22 मई की सुबह करीब दस बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में माणकासर निवासी भिंयाराम ने रिपोर्ट दी है। प्रार्थी ने बताया कि उसकी बेटी शारदा के सिर में अचानक से तेज दर्द हुआ। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।