आंधी बारिश से टूटी मकान कि दीवार दो कि हुईं मौत
ज़िला मीडिया प्रभारी प्रभुलाल लुहार सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा राजस्थान
भीलवाड़ा साड़ास में तेज हवाएं के साथ अंधड़ व बारिश होने से गिरी मकान कि दीवार जिसमे एक महिला सहित दो बच्चे घायल हुए जिनको उपचार के लिए ज़िला चिकित्सालय महात्मा गांधी में ले जाया गया जहां डयूटी डॉक्टर ने महिला व एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया कि चित्तौड़गढ़ ज़िले के साडास पुलिस थाना सर्किल में तेज़ हवा व बारिश होने से कच्चे मकान की दीवार गिरी जिसमे शायरी उर्फ़ शान्ति देवी पत्नी मगना भील उम्र 50 वर्षीय 2 बच्चे सूरज पिता सुरेश भील उम्र 7 रतन पिता कैलाश भील उम्र 12 साल जो गंभीर रूप से घायल हुए थे जिसमे शायरी देवी व सूरज को डॉक्टर ने मृत घोषित किया सूचना के बाद साड़ास पुलिस मौके पर पहुंची दोनों शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा जाएगा