सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता ब्यूरो चीफ
कड़ी मेहनत के बल पर सबसे शानदार रिजल्ट देने वाले श्रीडूंगरगढ़ तहसील रिड़ी का एक मात्र सुबोध शिक्षण संस्थान ने विद्यालय में 12वीं कक्षा के कला वर्ग परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा है। 96 प्रतिशत संजना सिद्ध पुत्री बीरबल नाथ सिद्ध रिड़ी श्रीडूंगरगढ़ तथा श्रीडूंगरगढ़ कला संकाय में टॉपर रही हैं वही 91.20 प्रतिशत सुनीता शर्मा पुत्रि ओमप्रकाश शर्मा द्वितीय स्थान पर रही।स्कूल के निदेशक सुमेरसिंह ने बताया कि कला वर्ग विषय की स्वर्णिम उपलब्धि रही निदेशक ने बताया कि शिक्षण संस्थान के अध्यापकों की कड़ी मेहनत व विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम का प्रतिफल हैं। सुबोध शिक्षण संस्थान में विद्यार्थियों के अध्ययन के साथ साथ खेल कूद सहित अन्य शारिरिक गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जाता हैं जिससे विद्यार्थियों का मन और मस्तिष्क स्वस्थ रहता हैं जिससे अध्ययन में कठिनाई नही होती हैं। सुबोध शिक्षण संस्थान रिड़ी का शानदार रिजल्ट देने वाला विधालय है। जिसकी सफलता का श्रेय शाला का हर एक अध्यापक हैं। जो हर एक विद्यार्थी की प्रतिभा को तलाश किया जाता हैं। संस्थापक सांवरमल शर्मा ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लेपटॉप देने की घोषणा की थी जो इस वर्ष पूरी की जाएगी। संस्था के निदेशक सुमेर सिंह ने 12वीं के सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है व टॉपर को स्कूल का गौरव बढ़ाने के लिए शुभकामनाएं दी है।
सुबोध शिक्षण संस्थान , क्लास 12 कला वर्ग का परिणाम परिणाम
1 संजना सिद्ध 96%
2 सुनीता शर्मा 91.20%
3 अशोक जाखड़ 90%
4 विकास नाथ पवार 86.60%
5 मुकेश खाती 85.40%
6 आनंद सारस्वत 85%
7 मांगीलाल खाती 80%
8 सुमन जाखड़ 80%
9 प्रदीप भार्गव 78.80
10 माया 76%
11 सेठीराम खाती 75.60%
12 गीता जाखड़ 74.40%
13 राधा जाखड़ 74%
14 देबू जाट 72.40%
15 दीनदयाल जाखड़ 72.40%
16 नारायण शर्मा 72.40%
17 मुखराम जाखड़ 71%
18 लालचंद शर्मा 68%
19 महावीर 67.60%
20 मोनिका जाखड़ 67.40%
21 रामचंद्र नायक 65.40%
22 शीशराम मेघवाल 59%
23 तुलछाराम नायक 58%
24 दिलीपनाथ 59.40%
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़ सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामाना करता हैं। सभी को हार्दिक बधाई शाला प्रबंधक सहित सभी अध्यापकों की कड़ी मेहनत को सलाम करता है।