सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा में शामिल होने के बाद पूर्व विधायक किशना राम नाई के फार्म हाऊस पहुंची और पूर्व विधायक किशना राम को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा के बाद कस्बें में ट्रॉमा सेंटर की मांग को लेकर धरने पर बैठे संघर्ष समितु के सदस्यों ने राजे से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। समिति के सदस्यों ने कहा कि डेढ़ साल से यहां ट्रॉमा सेंटर निर्माण की स्वीकृति व भामाशाह तैयार होने के बाद भी निर्माण कार्य रुका हुआ है भामाशाह भी तैयार है। उसके बाद भी वर्तमान सरकार ट्रॉमा सेंटर नहीं बना रही। क्षेत्र में आए दिन हादसो में घायलों को समय पर उचित उपचार नहीं मिलने के कारण महरम पट्टी करके मरीजों को बीकानेर रेफर कर दिया जाता है। वहां पहुंचने से पहले ही अनेकों मरीज अपनी जान गवां देते है। ऐसे में ट्रॉमा सेंटर की जरूरत को बताते हुए जल्द यहां बिल्डिंग निर्माण शुरू करने की मांग की है। इस दौरान संघर्ष समिति के हरिप्रसाद सिखवाल राजाराम गोदारा डूंगरराम महिया,मदनलाल प्रजापत रामकिशन गावड़िया रामनिवास बाना भंवरलाल प्रजापत,राजेन्द्र प्रसाद स्वामी मौजूद रहे वसुंधरा राजे ने अधिकारियों से वार्तालाप कर शीघ्र कार्य पूरा करवाने के प्रयास करने का आश्वासन दिया।