सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी
श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की तुलसी सेवा संस्थान के महाप्रज्ञ प्रेक्षा ध्यान सभागार भवन में आयोजित नियमित योग शिविर में शुक्रवार सुबह संस्था के प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी ने बताया सोशल मीडिया पर धूम मचाने वाले राजस्थानी छोटा टार्जन के नाम से मशहूर योगानंद कालवा ने एक घंटे में पंद्रह सौ देशी सपाटे व्यायाम का शानदार प्रदर्शन करते हुए योग साधकों को अचंभित किया। सभी गणमान्य योग प्रेमियों ने योगानंद कालवा का स्वागत अभिनन्दन किया और टार्जन योगानंद कालवा की मेहनत वाकई में बच्चों और युवाओं के लिए बहुत ही प्रेरणा स्रोत हैं। इस दौरान राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा व सहयोगी योग प्रशिक्षक दामोदर बोहरा ने योग साधकों को योगासन और प्राणायाम का सामुहिक अभ्यास करवाते हुए सुखी और निरोगी जीवन जीने के मूल मंत्र बताए। कस्बे के गणमान्य नागरिक मूलचंद पालीवाल, सहीराम रोलण, खियाराम सोनी, विवेक बोहरा, नारायण डागा, प्यारेलाल सोनी, पवन कुमार योगी, अनुराधा शर्मा, ज्योति शर्मा, अन्नी देवी चौधरी, नेहा कुमारी, योगिता कालवा, राहुल खुराना, श्याम सुन्दर मूंधड़ा, प्रमोद कुमार पारीक सभी ने टार्जन योगानंद कालवा के सपाटे व्यायाम की खूब सराहना करते हुए शुभकामनाएं और बधाई दी।