ब्रेकिंग न्यूज़

श्री करणी गो सेवा समिति कोटा सर में मूंग चुरी का भंडारा कर की पुण्य आत्मा की शांति की कामाना,2. दुसारणा गांव की श्री कृष्णा गौ सेवा समिति गौशाला में शीतल तरबूज का सामूहिक भंडारा गौवंश को समर्पित कियापीलीबंगा नगरपालिका अध्यक्ष पद: उपचुनाव में कांटे की टक्कर, त्रिकोणीय हुआ किसके सर सजेगा ताजपीलीबंगा: अमरसिंहवाला के गांव चक 37 एलएल डब्ल्यू में सार्वजनिक भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांगमोमासर में अहमदाबाद विमान हादसे पर जताया दुःख, आयोजित की शोक सभा पूर्व सीएम सहित मृतकों दी श्रद्धांजलि की आत्मा शांति की कामानाजन संघर्ष समिति के तत्वाधान में गुलाना तहसील की समस्याओं को लेकर धरना20 वर्षीय युवक ने फांसी का फंदा लगाकर की जीवनलीला समाप्त17 वर्षीय युवक का खेत पर काम करते समय करंट की चपेट में आने से मौत, परिवार में छाया मातमसोनभद्र – पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने रिजर्व पुलिस लाईन चुर्क में शुक्रवार परेड की ली सलामी, तत्पश्चात किया निरीक्षण-सोनभद्र -अमिला धाम के घाटी में टेंपू पलटने से एक की मौत, दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालुसुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथसतेज गर्मी में बढ़ रहा है हीट स्ट्रोक का खतरा, डॉक्टर ने बताया लू लगने पर सबसे पहले क्या करना चाहिए13 जून 2025 शुक्रवार आज का पंचांग व राशिफल और जानें कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत रिड़ी के साथअहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे में 265 लोगों की मौत, एक यात्री जिंदा मिला ,41 घायल हॉस्पिटल में भर्ती’, पुलिस कमिश्नर ने की पुष्टि.. पीड़ितों को एक करोड़ मुआवजा देगा टाटा ग्रुप..स्टार क्लब श्रीडूंगरगढ़ के 10 खिलाड़ी ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी बेसबॉल प्रतियोगिता में भाग लेंगेएनडीपीएस एक्ट के तहत कोतवाली पुलिस की प्रभावी कार्रवाई

23 मई 2025 शुक्रवार अपरा एकादशी आज देखें आज का पंचांग व राशिफल और जानें कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत रिड़ी के साथ

BAN160469

😊 Please Share This News 😊


Manoj Mundhra
Spread the love

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा

पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है। शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है। पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त, चद्रोदय-चन्द्रास्त काल, तिथि, नक्षत्र, मुहूर्त योगकाल, करण, सूर्य-चंद्र के राशि, चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।

🙏जय श्री गणेशाय नमः🙏

🙏जय श्री कृष्णा🙏

🕉️आज का पंचांग-23.05.2025🕉️

✴️ दैनिक ग्रह गोचर राशिफल सहित✴️

🕉️ शुभ शुक्रवार – 🌞 – शुभ प्रभात् 🕉️

74-30💥मध्यमान💥75-30

(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)

_________________________________
_____आज विशेष________

आज अपरा एकादशी व्रत है जानिए इस व्रत का महत्व परिचय पूजा एवं पारणा शुभ समय
_________________________________
____दैनिक पंचांग विवरण____

__________________________________
आज दिनांक……………… 23.05.2025
कलियुग संवत्………………….5127
विक्रम संवत्………………….. 2082
शक संवत्…………………….1947
संवत्सर…………………….श्री सिद्धार्थी
अयन………………………..उत्तर
गोल…………… …………….उत्तर
ऋतु…………………………..ग्रीष्म
मास…………………………..ज्येष्ठ
पक्ष…………………………. कृष्ण
तिथि…एकादशी. रात्रि. 10.30 तक /द्वादशी
वार……………………….. शुक्रवार
नक्षत्र…उ.भाद्रपद. अपरा. 4.02 तक / रेवती
चंद्रराशि……………… मीन. संपूर्ण (अहोरात्र)
योग…….प्रीति. सायं. 6.36 तक / आयुष्मान्
करण……………..बव. पूर्वा. 11.54 तक
करण….. बालव. रात्रि. 10.30 तक / कौलव
_________________________________

नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है।
_________________________________
विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट

दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट

_______________________________
सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची

________________________________
सूर्योदय……………… प्रातः 5.44.30 पर
सूर्यास्त…………….. सायं. 7.12.14 पर
दिनमान-घं.मि.से…………… 13.27.44
रात्रिमान…………………..10.31.55
चंद्रास्त………………3.12.39 PM पर
चंद्रोदय………….. .3.09.54 AM पर
राहुकाल.पूर्वा.10.47 से 12.28 तक(अशुभ)
यमघंट….अपरा. 3.50 से 5.31 तक(अशुभ)
गुलिक………..प्रातः 7.25 से से 9.06 तक
अभिजित….. मध्या.12.01 से 12.55(शुभ)
पंचक…………………….. जारी है।
पंचक समाप्ति…24.05.2025 – 1.48 PM
हवन मुहूर्त………………… आज नहीं है।
दिशाशूल……………….. .पश्चिम दिशा
दोष परिहार……..जौ का सेवन कर यात्रा करें
_________________________________
🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄

अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता
_________________________________
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है।
_________________________________
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है।
_________________________________
गौधूलिक काल- सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं 12 मिनट बाद का समय कहलाता है।

_________________________________
🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄
_________________________________
भद्रा मेष,वृष,मिथुन,वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या तुला,धनु,मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ,मीन कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें।
________________________________

दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट 
________________________________
लग्न ……….. वृषभ 7°34′ कृत्तिका 4 ए
सूर्य ………….वृषभ 7°56′ कृत्तिका 4 ए
चन्द्र …..मीन 10°28′ उत्तरभाद्रपद 3 झ
बुध ^ ……….मेष 29°23′ कृत्तिका 1 अ
शुक्र …………..मीन 22°24′ रेवती 2 दो
मंगल ………. कर्क 22°9′ आश्लेषा 2 डू
बृहस्पति . .मिथुन 1°47′ मृगशीर्षा 3 का
शनि …… .मीन 5°43′ उत्तरभाद्रपद 1 दू
राहू *… कुम्भ 29°51′ पर्व भाद्रपद 3 दा
केतु *.. .सिंह 29°51′ उत्तर फाल्गुनी 1 टे
_________________________________
✴️🌄दैनिक लग्न समय सारिणी 🌄✴️
_________________________________
लग्न राशि ***********प्रारंभ – समाप्ति
==========================
वृषभ………… .05:45 – 07:15
मिथुन…………. 07:15 – 09:28
कर्क…………. 09:28 – 11:46
सिंह ……………11:46 – 14:00
कन्या…………. 14:00 – 16:13
तुला………….. .16:13 – 18:30
वृश्चिक ………. ..18:30 – 20:47
धनु…………… . 20:47 – 22:52
मकर …………. .22:52 – 24:37*
कुम्भ ……….. . 24:37* – 26:07*
मीन ………… . 26:07* – 27:36*
मेष …………. .27:36* – 29:14*
वृषभ……….. 29:14* – 29:44*
==========================
अर्द्ध रात्रि उपरांत के समय का सूचक है।
________________________________
✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️
_________________________________
चंचल…………….प्रातः 5.45 से 7.25 तक
लाभ……………..प्रातः 7.25 से 9.06 तक
अमृत…………..प्रातः 9.06 से 10.47 तक
शुभ…………..अपरा. 12.28 से 2.09 तक
चंचल……………सायं . 5.31 से 7.12 तक
_________________________________
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
________________________________
लाभ……………रात्रि. 9.50 से 11.09 तक
शुभ…रात्रि. 12.28 AM से 1.47 AM तक
अमृत…रात्रि. 1.47 AM से 3.06 AM तक
चंचल…रात्रि. 3.06 AM से 4.25 AM तक

_________________________________
(विशेष – 4 शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )

_________________________________
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9—-12—-13
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—-30

_________________________________
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण

संदर्भ विशेष –यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती,अश्विनी,अश्लेषा,मघा,ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये

आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर
________________________________
समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर
________________________________

10.31 AM तक—उ.भाद्रपद—-3——झ
04.02 PM तक—उ.भाद्रपद—-4——ञ

_राशि मीन – पाया लौह_
________________________________

09.30 PM तक——–रेवती—-1——दे
02.58 AM तक——–रेवती—-2—–दो
उपरांत. रात्रि तक——–रेवती—-3——च

___राशि मीन – पाया स्वर्ण__
________________________________
__आज का दिन__

_______________________________
व्रत विशेष…..अपरा एकादशी(स्मार्त्त-वैष्णव)
अन्य व्रत…………………… नहीं है।
पर्व विशेष…………………. .नहीं है।
दिवस विशेष…………… विश्व कछुआ दिवस
पंचक…………………….. जारी है।
पंचक समाप्ति.. 24.05.2025 – 1.48 PM
विष्टि(भद्रा)…………….. .आज नहीं है।
खगोलीय…….वृषभे बुध. अपरा. 12.59 पर
सर्वा.सि.योग……अपरा. 4.02 से रात्रि पर्यंत
अमृ.सि.योग…… अपरा. 4.02 से रात्रि पर्यंत
सिद्ध रवियोग………………आज नहीं है।

_______________________________
अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी

_________________________________
आज दिनांक…………….24.05.2025
तिथि…………..ज्येष्ठ कृष्णा द्वादशी शनिवार
व्रत विशेष…….अपरा एकादशी(निंबार्क मत्)
अन्य व्रत……………शनि प्रदोष
पर्व विशेष………………… नहीं है।
दिवस विशेष……अंतर्राष्ट्रीय राष्ट्रमंडल दिवस
दिवस विशेष………अंतर्राष्ट्रीय मार्खोर दिवस
पंचक समाप्ति………आज अपरा. 1.48 पर
विष्टि(भद्रा)………………..आज नहीं है।
खगोलीय………………….. आज नहीं है।
सर्वा.सि.योग………………. आज नहीं है। अमृ.सि.योग…………………आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग…………………आज नहीं है।
_______________________________
✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️
💥धर्म ज्योतिष वास्तु एवं गोचर राशिफल 💥

________________________________
सन् 2025 का अपरा एकादशी व्रत 23.05.2025 शुक्रवार को है, इस व्रत को करने पर और साथ ही भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होगी। जानें अपरा एकादशी की सही तिथि,मुहूर्त और पारण का समय।

हिंदू धर्म में एकादशी का विशेष महत्व है। हर माह के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की एकादशी पड़ती है और हर एक एकादशी व्रत का अपना-अपना महत्व है। ऐसे ही ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को अपरा एकादशी कहा जाता है। इसे अचला एकादशी सहित कई नामों से जाना जाता है। अपरा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करने के साथ व्रत रखने से हर तरह के दुखों से छुटकारा मिल जाता है और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। इस साल अपरा एकादशी तिथि को लेकर थोड़ा सा असमंजस की स्थिति बनी हुई है। आइए जानते हैं अपरा एकादशी की सही तिथि से लेकर पारण का समय और विष्णु जी का मंत्र

हिंदू पंचांग के अनुसार,इस साल ज्येष्ठ माह में आने वाली कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 23 मई 2025 को प्रात: काल 01 बजकर 12 मिनट से आरंभ हो रही है, जो देर रात 10 बजकर 29 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के हिसाब से अपरा एकादशी का व्रत 23 मई 2025, शुक्रवार को रखा जाएगा।

अपरा एकादशी 2025 पारण का समय

अपरा एकादशी का पारण 24 मई को किया जाएगा। इस दिन सुबह 05 बजकर 26 मिनट से सुबह 08 बजकर 11 मिनट व्रत खोल सकते हैं।

हिंदू धर्म में अपरा एकादशी का विशेष महत्व है। इस दिन भगवान विष्णु के साथ-साथ मां लक्ष्मी की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही हर एक दुख-दर्द से मुक्ति मिल जाती है। इसके साथ ही हर क्षेत्र में अपार सफलता के साथ-साथ धन-धान्य की बढ़ोतरी होती है। बता दें कि इस एकादशी को अचला एकादशी,जलक्रीड़ा एकादशी के नाम से भी जानते हैं।

अपरा एकादशी के दिन करें इन मंत्रों का जाप

विष्णु मूल मंत्र

ॐ नमोः नारायणाय॥
भगवते वासुदेवाय मंत्र
ॐ नमोः भगवते वासुदेवाय॥

विष्णु गायत्री मंत्र

ॐ श्री विष्णवे च विद्महे वासुदेवाय धीमहि। तन्नो विष्णुः प्रचोदयात्॥

मंगलम भगवान विष्णुः, मंगलम गरुणध्वजः।
मंगलम पुण्डरी काक्षः, मंगलाय तनो हरिः॥

इन मंत्रों का जाप परम् मंगलकारी होता है।
________________________________
✴️ 🕉️आज का राशिफल🕉️ ✴️
_________________________________

मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)

आज लोगों से साथ बात करने और समारोहों में भागीदारी करने का डर आपके घबराहट की वजह बन सकता है। इस परेशानी से बचने के लिए अपने आत्मविश्वास में वृद्धि करें। आपकी लगन और मेहनत पर लोग ग़ौर करेंगे और आज इसके चलते आपको कुछ वित्तीय लाभ मिल सकता है। पारिवारिक उत्तरदायित्व में वृद्धि होगी, जो आपको मानसिक तनाव दे सकती है। अचानक मिला कोई सुखद संदेश नींद में आपको मीठे सपने देगा। आपके साझीदार आपकी नई योजनाओं और विचारों का समर्थन करेंगे। खाली समय का पूरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की मदद से ज़िन्दगी की मुश्किलों का आसानी से सामना कर सकते हैं।

वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)

आज आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे। अपने निवेश और भविष्य की योजनाओं को गुप्त रखें। घरेलू मामलों और काफ़ी समय से लंबित घर के काम-काज के हिसाब से अच्छा दिन है। अपने प्रिय की ईमानदारी पर शक न करें। आपके लिए आज बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा। लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे और जो भी आप कहेंगे, उसे बिना सोचे मान लेंगे। आप अपनी छुपी ख़ासियत का उपयोग कर दिन को बेहतरीन बनाएंगे।

मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)

आज आपको कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है। दीर्घावधि लाभ के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। घर पर कोशिश करें कि कोई आपकी वजह से आहत न हो और परिवार की ज़रूरतों के मुताबिक़ ख़ुद को ढालें। दूसरों को ख़ुशियाँ देकर और पुरानी ग़लतियों को भुलाकर आप जीवन को सार्थक बनाएंगे। कड़ी मेहनत और पर्याप्त कोशिश अच्छा फल देगी। वक्त से बढ़कर कुछ नहीं होता। इसलिए आप वक्त का सदुपयोग करते हैं लेकिन कई बार आपको जीवन को लचीला बनाने की जरुरत भी होती है और अपने घर परिवार के साथ समय बिताने की जरुरत होती है।

कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)

आज आप जल्द ही लम्बे समय से चली आ रही बीमारी से उबरकर पूरी तरह सेहतमंद हो सकते हैं। लेकिन ऐसे ख़ुदगर्ज़ और ग़ुस्सैल इंसान से बचें, जो आपको तनाव दे सकता है और आपकी परेशानियों में बढोत्तरी कर सकता है। रात के समय आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। आपके नज़दीकी लोग निजी जीवन में परेशानियाँ खड़ी कर सकते हैं। आज अपने ख़ूबसूरत कामों को दिखाने के लिए आपका प्रेम पूरी तरह खिलेगा। जो आपकी सफलता के आड़े आ रहे थे, वे आपकी आँखों के सामने ही नीचे को खिसकेंगे। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है।

सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)

कुछ रचनात्मक करने के लिए अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे। एक पारिवारिक आयोजन में आप सभी के ध्यान का केन्द्र होंगे। आज आप अपनों के साथ कहीं घूमने का प्लान बनाएंगे लेकिन किसी जरुरी काम के आने की वजह से यह प्लान सफल नहीं हो पाएगा जिसकी वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी हो सकती है। किसी के साथ नयी परियोजना या भागीदारी वाले व्यवसाय को शुरू करने से बचें। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। बाहरी लोगों का हस्तक्षेप आपके वैवाहिक जीवन में परेशानी उत्पन्न कर सकता है।

कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)

आज धार्मिक और आध्यात्मिक रुचि के काम करने के लिए अच्छा दिन है। व्यापाार में लाभ आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। अपने जीवनसाथी का बोझ दूर करने के लिए घरेलू कामकाज में हाथ बटाएँ। इससे आपको साथ में काम करने का आनंद मिलेगा और जुड़ाव महसूस होगा। आप आज प्यार की मनोदशा में होंगे- और आपके लिए काफ़ी मौक़े भी होंगे। तब तक कोई वादा न करें, जब तक आप ख़ुद यह न जानते हों कि आप उसे हर क़ीमत पर पूरा करेंगे। इस राशि वाले जातकों को आज खाली समय में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं।

तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)

आज एक भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। विवादित मुद्दों को उठाने से बचें, अगर आप आज ‘डेट’ पर जा रहे हैं तो। नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है। दूसरों की राय को ग़ौर से सुनें- अगर आप आज वाक़ई फ़ायदा चाहते हैं तो। बिजली कटौती या फिर किसी अन्य वजह से आपको सुबह तैयार होने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन जीवनसाथी की ओर से इससे निबटने में काफ़ी मदद मिलेगी।

वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)

आज कुछ दबी हुई समस्याएँ फिर से उभरकर आपको मानसिक तनाव दे सकती हैं। अचानक आए ख़र्चे आर्थिक बोझ बढ़ा सकते हैं। माता-पिता की तबीयत में सुधार होगा और वे अपना प्यार आपके ऊपर बरसाएंगे। आपकी शोहरत बढ़ेगी और आप आसानी से दूसरे लिंग के लोगों को अपनी तरफ़ आकर्षित करेंगे। कार्यक्षेत्र में हालात आपके पक्ष में रुख़ करते मालूम होंगे। आपको अपने घर के छोटे सदस्यों के साथ वक्त बिताना सीखना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप घर में सद्भाव बना पाने में सफल नहीं हो पाएंगे. जीवन साथी की किसी बात को गंभीरता से न लेने की स्थिति में विवाद हो सकता है।

धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)

आज दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। मनोरंजन और सौन्दर्य में वृद्धि पर ज़रुरत से ज़्यादा वक़्त ख़र्च नहीं करें। माता-पिता की तबीयत में सुधार होगा और वे अपना प्यार आपके ऊपर बरसाएंगे।। आज का दिन बढ़िया प्रदर्शन और ख़ास कामों के लिए है। कोई रोचक मैगजीन या उपन्यास पढ़ के आजके दिन को आप अच्छी तरह से व्यतीत कर सकते हैं।

मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)

आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। बीते दिनों में जितना धन आपने आज को बेहतर बनाने के लिए इनवेस्ट किया था उसका फायदा आज आपको मिल सकता है। ऐसा लगता है कि पारिवारिक-मोर्चे पर आप ज़्यादा ख़ुश नहीं हैं और कुछ अड़चनों का सामना कर रहे हैं। मतभेद के चलते व्यक्तिगत संबंधों में दरार पड़ सकती है। किसी के साथ नयी परियोजना या भागीदारी वाले व्यवसाय को शुरू करने से बचें। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद होने की काफ़ी संभावना है।

कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)

आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह मन जिएंगे। अपने ख़र्चों पर क़ाबू रखें और आज हाथ खोलकर व्यय करने से बचें। जो लोग आपके क़रीब हैं, वे आपका ग़लत फ़ायदा उठा सकते हैं। समय, कामकाज, पैसा, यार-दोस्त, नाते-रिश्ते सब एक ओर और आपका प्यार एक तरफ़, दोनों आपस में खोए हुए – कुछ ऐसा मिज़ाज रहेगा आपका आज। आज आपको महत्वपूर्ण मामलों पर ध्यान लगाने की ज़रूरत है। वैवाहिक जीवन के दृष्टिकोण से देखें तो चीज़ें आपके पक्ष में जाती हुई नज़र आ रही हैं।

मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)

आज आपके बच्चे आपकी शाम को ख़ुशी की चमक लाएंगे। थकाऊ और उबाऊ दिन को अलविदा कहने के लिए एक बढ़िया डिनर की योजना बनाएँ। उनका साथ आपके शरीर में फिर से ऊर्जा भर देगा। अटके हुए मामले और घने होंगे व ख़र्चे आपके दिमाग़ पर छा जाएंगे। बच्चे आपको घरेलू काम-काज निबटाने में मदद करेंगे। आपकी मुलाक़ात एक ऐसे दोस्त से होगी, जिसे आपका ख़याल है और जो आपको समझता भी है। अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें। आपकी शैली और काम करने का नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं। समय का पहिया बहुत तेजी से चलता है इसलिए आज से ही अपने कीमती समय का सही उपयोग करना सीख लें।

___________________________________
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें।
_____________________

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

MORE STORIES

Live AajTak TV

वोट जरूर करें

क्या भारत को पाकिस्तान पर हमला करना चाहिए

View Results

Loading ... Loading ...

विज्ञापन बॉक्स

[Rich_Web_Slider id="1"]

RASHIFAL

LIVE CRICKET

WEATHER UPDATE

+38
°
C
High:+41
Low:+31
Wed
Thu
Fri
Sat
[covid19-country-updates country=IN country_list=0 layout=3 label="India Covid19 Data" colors="#d80027,#0052b4"]

Stock Market Update

Panchang

LIVE FM

    [Rich_Web_Slider id="1"]
    error: Content is protected !!