Advertisement

शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

*================================*

*1* राजस्थान में PM बोले-हमारी सेना PAK को घुटनों पर लाई, दुनिया ने देखा जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है?

*2* PM बोले- हमारी सेना PAK को घुटनों पर लाई, अब मोदी की नसों में खून नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा; ICU में रहीमयार खान एयरबेस

*3* ’22 तारीख के हमले का जवाब 22 मिनट में दिया’, पहलगाम हमले के 1 महीने बाद पीएम मोदी ने दुनिया को दिया मैसेज

*4* मोदी का दिमाग ठंडा लेकिन खून गरम, अब तो मेरी नसों में सिंदूर बह रहा: बीकानेर में बोले पीएम मोदी

*5* जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे, आज मलबे के ढेर में दबे हुए हैं; मोदी का पाक पर तंज

*6* पीएम ने कहा कि ये शोध प्रतिशोध का खेल नहीं ये न्याय का नया स्वरूप है. ये ऑपरेशन सिंदूर है. ये सिर्फ आक्रोश नहीं है, ये समर्थ भारत का रौद्र रूप है. ये भारत का नया स्वरूप है. उन्होंने कहा कि हमने पहले घर में घुसकर किया था वार, अब सीधा सीने पर किया प्रहार. आतंका का फन कुचलने की यही नीति है, यही रीति है, यही भारत है, नया भारत है

*7* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के बीकानेर दौरे 6 हजार करोड़ रुपये से ज़्यादा की विकास योजनाओं की शुरुआत और शिलान्यास किया। सुबह पीएम मोदी ने करणी माता मंदिर में दर्शन किए और फिर ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत नए बने देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया।

*8* ‘आसिम मुनीर कट्टरपंथी, पहलगाम आतंकी हमला उसी का नतीजा’, विदेश मंत्री एस जयशंकर का बड़ा बयान

*9* जयशंकर पहले भी कहा चुके हैं कि ऑपरेशन सिंदूर में एक क्लियर मैसेज था कि अगर 22 अप्रैल जैसा हमला होगा तो इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. हम आतंकियों को नहीं छोड़ेंगे. अगर आतंकी पाकिस्तान में हैं तो वे जहां भी होंगे, हम उन्हें नहीं बख्शेंगे. इस ऑपरेशन में एक संदेश था. फिलहाल सहमति से सीजफायर है.

*10* ‘सांसदों का विदेश दौरा दिखावा है’, कांग्रेस ने उठाए सवाल; ट्रंप के बयान पर PM मोदी को घेरा

*11* ED सभी सीमाएं लांघ रहा है: सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी, तमिलनाडु के TASMAC के खिलाफ ईडी जांच पर लगाई रोक

*12* ‘ये भारत है, मैं हिंदी बोलूंगी’, बेंगलुरु में कन्नड़ नहीं बोलने पर बिहार की SBI मैनेजर-कस्टमर में बहस; ट्रांसफर पर CM सिद्धारमैया बोले- थैंक्यू

*13* पिछले साल हीटवेव से मरे 700 लोग, इस बार भी खामोश बैठे राज्य; याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का केंद्र को नोटिस

*14* जासूसी कांड में ज्योति मल्होत्रा को राहत नहीं, चार दिन और बढ़ी पुलिस हिरासत; बैंक खातों की जांच जारी

*15* आज GT vs LSG, सीजन में दूसरी बार होगा सामना, पिछले मैच में लखनऊ जीती थी; गुजरात का लक्ष्य टॉप पर रहना

*16* बोराना वीव्स के IPO में निवेश का आज आखिरी मौका, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,904, कंपनी की बाजार में लिस्टिंग 27 मई को होगी

*17* सेंसेक्स 645 अंक गिरकर 80,952 पर बंद, निफ्टी 204 अंक लुढ़का; ऑटो, IT और बैंकिंग शेयर्स सबसे ज्यादा गिरे

*==============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!