Advertisement

महराजगंज की ठगीनी दुल्हनिया, भोपाल से हुई गिरफ्तार

महराजगंज की ठगीनी दुल्हनिया, भोपाल से हुई गिरफ्तार

दुल्हन अनुराधा अब तक 25 शादियां कर, ससुराल से हो गई फरार

ठगीनी दुल्हन महराजगंज की अनुराधा को भोपाल से पुलिस ने किया गिरफ्तार

 शादी ठग के बड़ा गिरोह हुआ बेनकाब

 पैसों की खातिर लोग किस हद तक जा सकते हैं, यह सोचना है सभ्य समाज की मजबूरी


चंद पैसों की चाहत और भौतिक सुख सुविधाओं की चाह ने, लोगों को किस हद तक ले जाएगा, यह सोच पाना बड़ी मुश्किल हो रही है। ऐसो आराम की जिंदगी जीने की चाह में कुछ लोग अपने जिस्म को…भी.. बे…?
ऐसा ही एक वाक्या एक दुल्हन की शादी को लेकर देखने को मिला है। जिसमें दुल्हन अब तक 25 से ज्यादा शादियां कर जेवर, पैसे और अन्य कीमती सामान लेकर, अपने पतियों को छोड़ फरार हो गई। फर्जी शादी का सनसनीखेज मामला महराजगंज जनपद से जुड़ा हुआ है।
महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला का, एक ऐसा ही अनोखा शादी सामने आया है, जिसने सबको चौका दिया है।

राजस्थान के सवाई माधोपुर जनपद से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां शादी के नाम पर ठगी करने वाली शातिर महिला अनुराधा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अनुराधा पर आरोप है कि उसने अब तक 25 से ज्यादा शादियां की हैं, और हर बार अपने जीवनसाथियों को बड़ी सरलता से चकमा देकर लाखों रुपये नगद, आभूषण, कपड़े और अन्य कीमती सामानों के साथ मोबाइल लेकर फरार हो जाती थी।

विश्वस्त सूत्रों के अनुसार राजस्थान प्रांत के सवाई माधोपुर के मानटाउन थाना क्षेत्र के रहने वाले, विष्णु शर्मा नामक एक युवक ने 3 मई को पुलिस कार्यालय में एक शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें पीड़ित युवक विष्णु शर्मा ने बताया कि – एक महिला और दलाल ने उससे शादी कराने के नाम पर ₹- 2 लाख रुपये लिए हैं। कोर्ट मैरिज के कुछ ही दिनों बाद ही दुल्हन अनुराधा नगदी रुपए, गहने, कपड़े और अन्य कीमती सामान तथा मोबाइल फोन लेकर भाग गई है।

जब पुलिस ने जांच शुरू की तो, मामला सिर्फ एक ठगी का नहीं, बल्कि एक बहुत बड़े संगठित गिरोह का निकला। पुलिस की पूछताछ में अब तक जो पता चला है कि – अनुराधा ने अब तक 25 से ज्यादा लोगों से शादियां की है, और सभी को एक ही तरीके से ठगी है।

ठग गिरोह की दुल्हन अनुराधा यूपी के महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र के रुद्रपुर शिवनाथ गांव की रहने वाली है, जो वर्तमान समय में मध्य प्रदेश के भोपाल के शिव नगर में रह रही थी। पुलिस ने भोपाल में फर्जी ग्राहक बनकर जाल बिछाया और उसे (अनुराधा को) गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार यह एक सक्रिय गिरोह है, जो भोपाल से ऑपरेट हो रहा था। गिरोह में रोशनी, सुनीता, रघुवीर, गोलू और जुर्जन जैसे लोग शामिल हैं। इनका काम एजेंट्स के माध्यम से अलग-अलग राज्यों में दूल्हा तलाशना था। ये लोग खूबसूरत लड़कियों की कुछ तस्वीरें दिखाकर, शादी का सौदा तय करते थे और बदले में शादी के लिए, 2 से 5 लाख रुपये तक कमीशन वसूलते थे। शादी के कुछ दिनों बाद ही दुल्हन यानी अनुराधा अपने पति के घर से गायब हो जाती, और फिर अगली ठगी की योजना की तैयारी शुरू हो जाती थी।

इस मामले से पुलिस को ऐसे संगठनों के काम करने के तरीके की भी जानकारी मिली है। फिलहाल अनुराधा से पूछताछ जारी है, और पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।

आपको बता दें कि – यह मामला समाज के लिए एक गंभीर एवं जटिल मामला है। सभ्य समाज को इस तरह की शादी बेहद गंभीर यह सबक देता है कि – शादी जैसे पवित्र रिश्ते को लेकर सतर्क रहना बेहद जरूरी है। शादी के लिए बिना पूरी जांच – पड़ताल के कोई भी फैसला लेना जोखिम भरा ही हो सकता है।

पुलिस की सतर्कता से एक बड़े ठग गिरोह का खुलासा हुआ है, लेकिन इस तरह के घिनौने मामलों से बचने के लिए सभ्य समाज को जागरूक होने की जरूरत है।

ब्यूरो रिपोर्ट : सत्यार्थ वेब न्यूज

शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”

महराजगंज 22.May.025

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!