Advertisement

सुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

*==============================*

*1* 103 नए अमृत स्टेशन, 26 हजार करोड़ की सौगात, मोदी सरकार आज देश को देगी मेगा गिफ्ट

*2* पीएम मोदी बीकानेर जिले के देशनोक में स्थित मां करणी मंदिर में दर्शन करेंगे,यह वही स्थान है जिसे पाकिस्तान ने हाल ही में टारगेट करने का प्रयास किया था, लेकिन स्थानीय लोगों का विश्वास है कि मां करणी की कृपा से पाकिस्तान की मिसाइलें अपने लक्ष्य में विफल रही,अब पीएम वहां पहुंचकर भारत की आध्यात्मिक शक्ति और राष्ट्रभक्ति का संदेश एक साथ देंगे

*3* पीएम मोदी वीर भूमि राजस्थान के बीकानेर दौरें पर आ रहे हैं, जहां से वे न केवल पाकिस्तान को चेतावनी देंगे, बल्कि देशवासियों को यह भरोसा भी दिलाएंगे कि भारत की सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित है और देश का हर नागरिक महफूज हैं

*4* भारत की सख्त कार्रवाई, पाकिस्तान उच्चायोग के एक और कर्मचारी को 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश

*5* वक्फ कानून, सुप्रीम कोर्ट में आज लगातार तीसरे दिन सुनवाई, केंद्र ने दलील दी- वक्फ सिर्फ चैरिटी है, यह इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा नहीं

*6* ज्योति का पहलगाम हमले से कनेक्शन खंगाल रही NIA, कश्मीर में उन जगहों पर वीडियो बनाए, जहां सुरक्षा नहीं थी; हिसार कोर्ट में पेशी आज

*7* BJP आईटी सेल प्रमुख और अर्नब गोस्वामी पर FIR, झूठी जानकारी फैलाने का आरोप, तुर्किये के इस्तांबुल कांग्रेस सेंटर को कांग्रेस ऑफिस बताया था

*8* छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को मिली कामयाबी और 27 नक्सलियों के मारे जाने पर पीएम मोदी ने कहा कि हमें अपने सैन्य बलों पर गर्व है। हमारी सरकार माओवाद के खतरे को खत्म करने और अपने लोगों के लिए शांतिपूर्ण और प्रगतिशील जीवन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

*9* गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि नक्सलवाद को खत्म करने की लड़ाई में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल हुई है। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में एक ऑपरेशन में हमारे सुरक्षा बलों ने 27 खूंखार माओवादियों को मार गिराया है, जिनमें सीपीआई-माओवादी के महासचिव, शीर्ष नेता और नक्सल आंदोलन की रीढ़ नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू भी शामिल है।

*10* मैं इस बड़ी सफलता के लिए हमारे बहादुर सुरक्षाबलों और एजेंसियों की सराहना करता हूँ। यह बताते हुए भी खुशी हो रही है कि ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट के पूरा होने के बाद, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र में 54 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है और 84 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। मोदी सरकार 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए संकल्पित है। अमित शाह

*11* उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को आतंकवाद के खिलाफ भारत की निर्णायक कार्रवाई बताया और कहा कि अब भारत हर हमले का मुंहतोड़ जवाब देगा। उन्होंने देश को आगे बढ़ाने के लिए शांति, सुरक्षा और विकास पर जोर दिया

*12* वेटिंग टिकट का स्लीपर क्लास से फर्स्ट-AC में अपग्रेड बंद, रेलवे के नए नियम जारी, वेटिंग टिकट अब सिर्फ दो क्लास ऊपर अपग्रेड होगा

*13* उद्धव मनसे के साथ गठबंधन के लिए तैयार, शिवसेना बोली- उम्मीद है राज ठाकरे महाराष्ट्र के हित में लेंगे फैसला

*14* इंडिगो फ्लाइट में टर्बुलेंस, अगला हिस्सा टूटा, पैसेंजर्स चीखने लगे, TMC सांसद बोलीं- मौत को करीब से देखा; श्रीनगर में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

*15* देश के 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आंधी-बारिश, राजस्थान में हीटवेव का रेड अलर्ट; बीते दिन दिल्ली में बारिश से 2 की मौत

*16* मुंबई प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम, दिल्ली को 59 रन से हराया, सूर्यकुमार की फिफ्टी; बुमराह-सैंटनर को 3-3 विकेट

*17* ट्रंप के टैरिफ वार के बीच भारत-अमेरिकी में होने वाला ट्रेड डील, 8 जुलाई से पहले लग सकती है मुहर
*==============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!