कोयलीबेड़ा और हाटकर्रा में लगाया गया समाधान शिविर शासन की योजनाओं का लाभ लेने ग्रामीणों से अपील
संवाददाता पुनीत मरकाम कांकेर।
उत्तर बस्तर कांकेर 21 मई 2025/ प्रदेश सरकार द्वारा मनाए जा रहे सुशासन तिहार के अंतिम चरण में जिले के सभी विकासखण्डों के चयनित क्लस्टर ग्राम पंचायतों में प्रतिदिन समाधान शिविरों का आयोजन कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जिला स्तरीय समाधान शिविर कोयलीबेड़ा और विकासखण्ड स्तरीय शिविर भानुप्रतापपुर के हाटकर्रा में लगाया गया, जहां ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई।
कोयलीबेड़ा में आयोजित समाधान शिविर में लोकसभा क्षेत्र कांकेर सांसद श्री भोजराज नाग मुख्य अतिथि और अंतागढ़ विधायक श्री विक्रम उसेण्डी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस दौरान श्री नाग ने अपने उद्बोधन में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आम जनता का जीवन स्तर उठाने के उद््देश्य से सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लोग अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर रहें हैं। उन्होंने सभी ग्रामीणों को जागरूक रहकर योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। इसी तरह अंतागढ़ विधायक श्री उसेण्डी ने सुशासन तिहार के उद््देश्य पर प्रकाश डालते हुए गांवों में लगाए जा रहे समाधान शिविरों का लाभ उठाने की बात कहीं।
भानुप्रतापपुर के ग्राम हाटकर्रा में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय समाधान शिविर में उपस्थित कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने बताया कि सुशासन तिहार के तहत जिले में 01 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से ज्यादातर आवेदन प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना सहित पुल-पुलिया, सड़क निर्माण, स्कूल मरम्मत, मोबाइल टावर की स्थापना जैसी मांगों से संबंधित हैं। उन्होंने बताया कि आवास प्लस प्लस की सर्वे सूची में आवास संबंधी आवेदनों को लिया गया है। साथ ही जिले में 40 से अधिक पुल-पुलियों के निर्माण की स्वीकृति शासन से मिल चुकी है। कलेक्टर ने कहा कि जिले में माओवाद का लगातार पतन हो रहा है तथा विकास कार्यों में सतत प्रगति आई है। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से शासन की योजनाओं का लाभ लेने की बात कही। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ श्री हरेश मण्डावी तथा जिला पंचायत सदस्य श्रीमती झरना ध्रुव, देवेन्द्र टेकाम तथा जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर के उपाध्यक्ष श्रीमती निर्मला कावड़े ने भी ग्रामीणों को संबोधित कर शासन की लोकहितकारी योजनाओं से जुड़ने की अपील की।
हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत बांटे गए प्रमाण पत्र, बीज मिनी किट व उपकरण
भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के ग्राम हाटकर्रा में आयोजित समाधान शिविर में कृषि विभाग की ओर से 18 ग्रामीणों को मक्का बीज मिनी किट वितरित किए गए। इसी तरह अतिथियों के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 03 हितग्राहियों को आवास की चाबियाँ सौंपी गईं तथा 06 ग्रामीणों को आवास स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। राजस्व विभाग द्वारा 27 हितग्राहियों को बी-1 प्रतिलिपि, नक्शा, खसरा एवं पट्टे प्रदान किए गए। इसके अलावा 02 बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार सम्पन्न कराया गया और 03 गर्भवती महिलाओं को सुपोषण किट वितरित किए गए। इसी तरह समाज कल्याण विभाग की ओर से एक दिव्यांग को बैशाखी वितरित की गई।
शिविर में बालक मिहिर ने काटा केक
ग्राम हाटकर्रा में आयोजित समाधान शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से बालक मिहिर पुजारी का जन्मदिन मनाया गया। मिहिर ने कलेक्टर, जिला सीईओ तथा मौजूद जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। कलेक्टर एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने मिहिर को केक खिलाकर उसके जन्मदिन की बधाई दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की।
ग्रामीणों को दिलाया गया जलसंरक्षण का संकल्प
शिविर के समापन के दौरान कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने उपस्थित ग्रामीणों एवं मंचस्थ अतिथियों को जलसंरक्षण का संकल्प दिलाया तथा जल का अपव्यय रोकने, जलसंर्वधन के श्रोतों का विकास एवं साफ-सफाई करने तथा जल बचाने संबंधी गतिविधियों में हिस्सा लेने हेतु संकल्प दिलाया।