{प्रेस नोट}
संभल बहजोई 13 मार्च 2024
वंचित वर्गों के लिए आउटरिच कार्यक्रम माननीय प्रधानमंत्री जी श्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा आज पीएम सूरज -राष्ट्रीय पोर्टल लॉन्च किया गया
कार्यक्रम के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन का सजीव प्रसारण भी किया गया।इसी क्रम में कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में माननीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश श्रीमती गुलाब देवी जी,मुख्य विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष बहजोई राजेश शंकर राजू, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरन्नुम रजा,जिला समाज कल्याण अधिकारी तिनेज कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार,समस्त नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी एवं उपस्थित लाभार्थियों द्वारा वर्चुअल संजीव प्रसारण देखा एवं सुना गया। यह कार्यक्रम सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग भारत सरकार द्वारा संचालित किया गया। बताते चलें कि पीएम सूरज राष्ट्रीय पोर्टल पर सामाजिक उत्थान एवं आधारित जन कल्याण कार्यक्रम में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त और विकास निगम, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त और विकास निगम और राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम के माध्यम से नमस्ते योजना के अंतर्गत ऋण वितरित किया गया। इस पोर्टल के माध्यम से अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, वरिष्ठ नागरिक, विमुक्त घुमंतू तथा अर्ध घुमंतू जनजातियों, भिक्षावृत्ति में लिप्त लोग, ट्रांसजेंडर, सफाई कर्मी आदि को लोन के माध्यम से लाभ दिया जाएगा। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में माननीय मंत्री जी ने नमस्ते योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को चेक के माध्यम से ऋण वितरण किया एवं आयुष्मान कार्ड, पी पी टी किट का भी वितरण किया गया।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल
रिपोर्टर मुकेश कुमार की रिपोर्ट