सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी
गौशाला भामाशाह परिवार की दिवंगत माली देवी मुंड धर्मपत्नी पूर्व प्रधान बीकानेर पंचायत समिति तुलसीराम मुंड मूंडसर के द्वादशे पर गंगा प्रसादी के दीन आज उनके पुत्र गोविंदराम गणपतराम किशनराम नरेंद्र कुमार मुंड ने आज गोग्रास के रूप में 5100 की राशि समर्पित कर दो कड़ाई लापसी भंडारा गौ माताओं को समर्पित कर आत्म शांति की कामना की है गौशाला कमेटी ने दिवंगत माली देवी की आत्मा शांति की कामना करते हुए भगवान से प्रार्थना की अपने श्री चरणों में जगह देकर शांति प्रदान करे। तथा गौशाला कमेटी ने श्रद्धांजलि अर्पित की।




















Leave a Reply