बिजली के खम्भे पर चढ़कर लाइट ठीक करते समय करंट लगने से लाइनमैन की मौत
महराजगंज
Reporter : शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”

परसामलिक थाना क्षेत्र के जमुहानी गांव के टोला बिचऊपुर में, बीते शनिवार की सुबह, बिजली के खम्भे पर चढ़कर लाइट ठीक करते समय, एक 26 वर्षीय संविदा लाइनमैन की, हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आकर खंभे से नीचे गिर गया था।
जिसकी सिद्धार्थनगर जिले के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान, मंगलवार की भोर में उसकी मौत हो गई।
मृतक की पत्नी की तहरीर पर परसामलीक थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर, पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस हादसे के बाद संविदा लाईन मैन के घर कोहराम मच गया।
आपको बता दें कि – नौतनवा तहसील के परसामलिक थाना क्षेत्र के चकदह गांव के बेलहिया टोला निवासी 26 वर्षीय जबीउल्लाह 26 पुत्र वली मोहम्मद सोनौली विद्युत उपकेन्द्र में संविदा पर लाइनमैन था।
जिसकी तैनाती चकदह फीडर में उसकी थी।

शनिवार को परसामलिक थाना क्षेत्र के जमुहानी गांव के बिचऊपुर टोला में, 11 हजार की हाई वोल्टेज लाईन की मरम्मत का कार्य, खम्भे पर चढ़कर कर जबीउल्लाह कर रहा था।
लेकिन अचानक विद्युत की सप्लाई आने के कारण जबीउल्लाह बिजली की चपेट में आ गया, जिससे वह गम्भीर रूप से झुलस कर खम्भे से नीचे गिर गया था।
सीएचसी रतनपुर के चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल महराजगंज रेफर कर दिया गया था।
परिजन सिद्धार्थनगर के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज करा रहे थे, लेकिन वह बच नहीं सका।
मृतक की पत्नी रुकसाना ने परसामलिक पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देकर शव का पोस्टमार्टम कर उचित कार्रवाई की मांग की है।

आपको बता दें कि – जबीउल्लाह की पत्नी रुकसाना के गर्भ में पांच माह का बच्चा भी पल रहा है।
संविदा लाइनमैन जबीउल्लाह की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी रुकसाना व माता सैरूननिशा का रो-रोकर बुरा हाल है।
वे दोनों रह – रहकर बेहोश हो जा रही हैं।
16 माह के पुत्र शमी का बुरा हाल हो गया है।
परिजनों के अनुसार मृतक की पत्नी के गर्भ में पांच माह का बच्चा पल रहा है।
इस संबंध में परसामलिक थाना प्रभारी योगेन्द्र कुमार राय ने बताया कि मृतक संविदा लाइनमैन जबीउल्लाह की पत्नी रुकसाना की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस जरूरी कार्रवाई कर रही है।















Leave a Reply