Advertisement

ट्रांसफॉर्मर पर प्रोटेक्शन यूनिट लगाने चढ़े, पश्चिम बंगाल के मिस्त्री की हुई दर्दनाक मौत

 महराजगंज

Reporter : शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”

ट्रांसफॉर्मर पर प्रोटेक्शन यूनिट लगाने चढ़े, पश्चिम बंगाल के मिस्त्री की हुई दर्दनाक मौत

परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के समीप, 250 केवीए के ट्रांसफार्मर पर, प्रोटेक्शन यूनिट लगाने के लिए चढ़े पश्चिम बंगाल के मिस्त्री की हो गई दर्दनाक मौत

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परतावल के पास, ढाई सौ केवीए के ट्रांसफार्मर पर, प्रोटेक्शन के लिए टेलनेस यूनिट लगाने के लिए चढ़ा पश्चिम बंगाल का मिस्त्री, हाईटेंशन करंट की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया।

इलाज के लिए उसे परतावल सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलने पर श्यामदेउरवा थाना पुलिस ने, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

विद्युत महकमा सौ केवीए से अधिक क्षमता वाले ट्रांसफार्मर पर टेलनेस प्रोटेक्शन यूनिट लगवा रहा है।

इस यूनिट की खासियत है कि बिजली खपत का लोड बढ़ते ही इसमें लगाया जाने वाला फ्यूज उड़ जाएगा। इससे ट्रांसफार्मर फूंकने से बच जाएगा।

परतावल क्षेत्र में यह यूनिट लगाने के लिए घुघली क्षेत्र के बारीगांव निवासी एक कांट्रेक्टर को ठेका का काम मिला है।

जिसमें पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के मुंशीपुरा बामन गांव निवासी, 45 वर्षीय जियाऊल हक शेख पुत्र जमरूद्दीन शेख अपने गांव के ही निवासी अब्दुल अलीम पुत्र नूर मोहम्मद के साथ ठेका पर काम करने के लिए आया महराजगंज आया हुआ था।

परतावल क्षेत्र में टेलनेस यूनिट लगाने का कार्य कई दिन से चल रहा है।

ठेकेदार के मुताबिक मंगलवार को घटना से पहले जियाऊल हक शेख, दो ट्रांसफार्मर पर प्रोटेक्शन यूनिट लगा चुका था।

इसके पहले पॉवर हाउस से शटडाउन लिया गया था।

तीसरा प्रोटेक्शन यूनिट लगाने के दौरान यह घटना घटित हुई।

बिजली विभाग के मुताबिक ठेकेदार के लाइनमैन प्रोटेक्शन यूनिट लगाने से पहले शटडाउन लेते हैं। उसका पूरा ब्योरा दर्ज होता है। काम खत्म होने के बाद शटडाउन लेने वाले लाइनमैन के दोबारा फोन पर आपूर्ति बहाल कर दी जाती है।
विद्युत विभाग के एसडीओ के मुताबिक परतावल सीएचसी के समीप ट्रांसफार्मर लगाने के लिए शट डाउन नहीं लिया गया था। इसका कोई डेटा एंट्री नहीं है।

वहीं ठेकेदार के कर्मियों का कहना है कि शटडाउन लिया गया था। घटना के बाद विद्युत विभाग के अधिकारी प्रारंभिक जांच कर रहे हैं। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि शटडाउन लिया गया था या नहीं…? हाई टेंशन करंट से मौत की सूचना पर विद्युत विभाग के एसडीओ परतावल पुलिस चौकी पहुंचे।

परतावल पुलिस चौकी प्रभारी जटाशंकर सिंह ने ठेकेदार व शट डाउन देने वाले विद्युत विभाग के लाइनमैन को बुलाकर पूछताछ की।

जियाऊल हक शेख दो भाईयों में सबसे छोटा था। परिवार में पत्नी शमीमा के अलावा दो बेटे शफीक व शफीका हैं। दोनों की शादी हो चुकी है। नाती-पोता भी हैं। ठेकेदार के मुताबिक पिछले दो दशक से जियाऊल उनके पास ठेका पर काम करता था। ठेकेदार के अलावा परतावल चौकी पुलिस भी जियाऊद्दीन के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। परिवार का एक सदस्य मालदा से महराजगंज आने के लिए घर से निकल चुके हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव को पैतृक गांव भेजा जाएगा।

इस संबंध में एसओ श्यामदेउरवा अभिषेक सिंह का कहना है कि परतावल सीएचसी के समीप टांसफार्मर पर प्रोटेक्शन यूनिट लगाने के दौरान पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के व्यक्ति की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रकरण में अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!