Advertisement

सुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

*==============================*

*1* ग्लोबल साउथ’ स्वास्थ्य चुनौतियों से प्रभावित, भारत का नजरिया पेश करता है टिकाऊ मॉडल, बोले पीएम मोदी

*2* प्रधानमंत्री ने जिनेवा में आयोजित विश्व स्वास्थ्य सभा के 78वें सत्र को दिये वीडियो संदेश में इस वर्ष की थीम ‘स्वास्थ्य के लिए एक विश्व’ को रेखांकित किया और इस बात पर जोर दिया कि यह वैश्विक स्वास्थ्य के लिए भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप है।

*3* भारतीय सेना सीमा पार जाकर आतंकियों का इलाज करती है’, लखनऊ में पाकिस्तान पर जमकर बरसे रक्षा मंत्री

*4* वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, मुस्लिम पक्ष बोला- बदलाव लागू हुए तो नुकसान की भरपाई नहीं; कोर्ट बोला- राहत के लिए मजबूत दलीलें लाइए

*5* पोस्टर वॉर- कांग्रेस ने जयशंकर को जयचंद कहा, BJP ने राहुल को मीर जाफर बताया था, PAK आर्मी चीफ के साथ चेहरा मिक्स किया

*6* अटारी-वाघा बॉर्डर पर ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली रिट्रीट सेरेमनी, भारतीय गैलरी में भीड़, पाकिस्तान की खाली; न गेट खुले और न हैंडशेक किया

*7* जस्टिस वर्मा कैश कांड- सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, याचिकाकर्ता ने FIR की मांग की; धनखड़ बोले थे- FIR में देरी क्यों, क्या बड़ी शार्क शामिल

*8* खड़गे का सवाल-क्या PM ने विदेशों में सिर्फ फोटो खिंचवाए, 11 साल में मोदी ने 72 देशों के 151 दौरे किए, फिर भी भारत अकेला रह गया

*9* उत्तराखंड के मदरसों में पढ़ाया जाएगा ऑपरेशन सिंदूर, मदरसा बोर्ड का फैसला, अध्यक्ष बोले- बच्चे सेना के पराक्रम और इतिहास को जानेंगे

*10* धीरेंद्र शास्त्री बोले-ऑपरेशन सिंदूर झांकी है, हल्दी, मेहंदी बाकी है, पाकिस्तान पगला है, हम चाइना के चार्जर पर भरोसा नहीं करते वो मिसाइल पर करता है

*11* ‘मेरे महाराष्ट्र दौरे में प्रोटोकॉल के पालन न होने से जुड़ी चर्चा अब बंद करें’, CJI बीआर गवई ने लोगों से की अपील

*12* कर्नाटक में भारी बारिश, 8 की मौत, बेंगलुरु में 500 घर डूबे; महाराष्ट्र में इमारत का स्लैब ढहा, 4 की मौत; राजस्थान में पारा 47°C पहुंचा,15 मिनट की बारिश में मुंबई बेहाल, अंधेरी-साकीनाका में जलजमाव; BMC पर फूटा लोगों का गुस्सा

*13* BCCI का बड़ा फैसला, अहमदाबाद में होगा IPL का फाइनल, प्लेऑफ के दो मैच मोहाली में होंगे; मौसम की वजह से RCB-SRH मैच लखनऊ शिफ्ट

*14* राजस्थान ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया, 17.1 ओवर में चेज किया 188 रन का टारगेट, वैभव सूर्यवंशी की फिफ्टी

*15* चीन में सरकारी पैसे से शराब-सिगरेट नहीं खरीद पाएंगे अधिकारी, फिजूलखर्ची रोकने के लिए सरकार का आदेश, शराब कंपनियों के शेयर गिरे
*==============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!