जौनपुर से जिला ब्यूरो चीफ अमन विश्वकर्मा की रिपोर्ट
थाना पवाँरा पुलिस द्वारा 04 राशि भैस व एक वाहन पिकअप के साथ 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार–
डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराध एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष पवारा मय हमराह द्वारा संदिग्ध वाहनो व व्यक्तियो की चेकिग के दौरान 1. मो0 इरशाद कुरैशी पुत्र सफीउल्लाह निवासी कसाव टोला थाना महियाहू जनपद 2. मो0 आसीफ पुत्र सफीउल्लाह निवासी कसावटोला थाना मडियाहू जनपद जौनपुर को 04 राशि भैस व एक अदद वाहन पिकअप UP 62 T 8084 व जामातलाशी 650 रुपये के साथ कुंवरपुर टोल प्लाजा से नियमानुसार गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 30/2024 धारा 11 पशु क्रूरता अधि0 पंजीकृत कर आवश्यक एवं विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1.मो0 इरशाद कुरैशी पुत्र सफीउल्लाह निवासी कसाव टोला थाना महियाहू जनपद जौनपुर।
2.मो0 आसीफ पुत्र सफीउल्लाह निवासी कसावटोला थाना मडियाहू जनपद जौनपुर।
अपराधिक इतिहास–
1.मु0अ0सं0-30/2024 धारा-11 पशु क्रूरता अधि0 थाना पवारा जनपद जौनपुर।
बरामदगी का विवरण-
1.04 राशि भैस, एक वाहन पिकअप UP62T8084 व 650 रुपया नकद।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1.श्री राजनरायन चौरसिया, थानाध्यक्ष थाना पवांरा जनपद जौनपुर।
2.का0 अनिल यादव प्रथम, थाना पवारा जनपद जौनपुर।
3.का0 रामनिवास यादव, थाना पवारा जनपद जौनपुर।

















Leave a Reply