Advertisement

सोनौली के हरदीडाली गांव के एक मकान में निकला सांपों का पूरा कुनवा

सोनौली के हरदीडाली गांव के एक मकान में निकला सांपों का पूरा कुनवा


महराजगंज में हैरान कर देने वाला एक मामला प्रकाश में आया है। यहां सांपों का पूरा कुनवा ही मिला है।

सोनौली के हरदीडाली गांव के एक घर के बेसमेंट में, नागों का कुनबा जीवन जी रह रहा था। हरदीडाली गांव के चौराहे पर वीरेंद्र गुप्ता के नवनिर्मित के मकान के शौचालय की टंकी में सांपों का पूरा कुनवा ही रह रहा था।

यह नजारा इतना चौंकाने वाला था कि जिसने भी देखा, उसकी रूह कांप गई। मकान मालिक जब शौचालय की टंकी की सफाई करने गया, तो टंकी के नीचे सांपों का एक नया शहर बसा हुआ देखकर उसके तो होश उड़ गए।
सांपों की फुंफकार से घबराकर वीरेंद्र गुप्ता ने शोर मचाया और आसपास के ग्रामीणों को बुलाया।

देखते ही देखते वहां पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई, और पूरे क्षेत्र में यह घटना जहां चर्चा का विषय बन गया, वहीं सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। ग्रामीणों ने तुरंत स्थानीय वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सांपों के रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई।

वीरेंद्र गुप्ता के नवनिर्मित मकान के बेसमेंट में पानी भरा हुआ था, जिसमें कई सांप तैरते हुए नजर आ रहे थे, जबकि कुछ सांप दीवारों पर रेंगते हुए फन निकाल रहे थे।

यह नजारा बेहद डरावना था, लेकिन वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी सांपों को सुरक्षित पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया।
फिलहाल रेस्क्यू के बाद क्षेत्रवासियों और मकान मालिक ने राहत की बड़ी सांस ली है।

ब्यूरो रिपोर्ट: सत्यार्थ वेब न्यूज

शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”

महराजगंज 20.May.025

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!