सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ-सवांददाता ब्यूरो चीफ
श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में जेष्ठ महीने की भीषण गर्मी को देखते हुए भामाशाह दिवंगत गोपी किशन मोहता की पुण्यतिथि पर दामोदर मोहता एवं उनके परिवार द्वारा गोशाला की गौमाताओं के लिए टैंकर द्वारा पेयजल की व्यवस्था की गई गौशाला सचिव रेवन्त सिंह पड़िहार ने बताया कि भामाशाह द्वारा रू500/-की पावन राशि दान स्वरूप समर्पित कर पुण्य अर्जित कर दिवंगत गोपीकिशन की आत्म शांति की कामाना की वहीं दिवंगत आइदान सिंह पड़िहार की धर्मपत्नी सन्तोष कंवर ने गौशाला की गोमताओं के लिए पानी के लिए रू200/-की पावन राशि दान स्वरूप समर्पित कि। गौशाला कमेटी ने सभी भामाशाहों का आभार व्यक्त कर ईश्वर से मंगल कामना की। रेवंतसिंह पड़िहार ने सभी क्षेत्रवासियों से इस भीषण गर्मी को देखते हुए पशु-पक्षियों के लिए चुग्गा-पानी व वृक्षों में पानी देने की अपील की।



















Leave a Reply