सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता ब्युरो चीफ
सिंदुर ऑपरेशन में सफल होने पर प्रथम बार छोटी काशी बीकानेर में आगमन पर एवं श्रीडूंगरगढ़ में प्रस्तावित तिरंगा यात्रा को लेकर रविवार को भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई बैठक में विधायक ताराचंद सारस्वत ने आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए अधिकतम जनभागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए
विधायक सारस्वत ने कहा कि सिंदूर ऑपरेशन की सफलता भाजपा के संगठनात्मक सामर्थ्य का परिचायक है। और तिरंगा यात्रा जैसे कार्यक्रम उनके मनोबल को और ऊंचा करते हैं। उन्होंने कहा कि सिंदूर ऑपरेशन की सफलता पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। बैठक में ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष विनोद गिरी गुसाई,पूर्व शहर मंडल अध्यक्ष महावीर प्रजापत पूर्व चेयरमैन लीलाधर बोथरा मोमासर मंडल अध्यक्ष नरेश मोट,पूर्व बापेऊ मंडल अध्यक्ष गिरधारी गोदारा,हेमनाथ जाखड़,पार्षद जगदीश गुर्जर,विक्रम सिंह शेखावत,संतोष बोहरा रामसिंह राजपुरोहित,रोशन छींपा,रतनसिंह पूर्व सरपंच कन्हैयालाल स्वामी,महेश राजोतिया,रामकिशन दर्जी मूलचंद इंदौरिया,फतेह सिंह जांगिड़,दुर्गेश मारू के.के. जांगिड़,मदन सोनी,नंदू गोदारा,नारायण पुरोहित नानूराम कुचेरिया,अशोक महावर,नानूराम स्वामी मूलनाथ सिद्ध,पवन कुमार नाई,परमेश्वर सुथार,मनोज कुमार पारिक, ओमप्रकाश, श्याम जोशी,रतन सिंह राठौड़,नारायण दास स्वामी,जितेंद्र सैनी,मेघराज तावनिया,सूरजभान स्वामी,सांवरमल शर्मा हरिशंकर पुरोहित,अर्जुनलाल शर्मा एवं अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।