सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता ब्युरो चीफ
मां सहित तीन बच्चों का शव मिला है। शनिवार रात 9 बजे
पति घर लौटा तो पत्नी और तीनों बच्चे नहीं दिखे। आसपास पूछताछ की, फिर भी कोई जानकारी नहीं मिली। घर के पास खेत में बने छोटे तालाब की तरफ गया तो उसके पैर तले जमीन खिसक गई। पत्नी और बेटी का शव पानी में पड़ा था। पास ही बने टैंक (कुंड) में 2 बच्चों के शव पड़े थे। घटना चूरू जिले के सरदारशहर कस्बे की है।एक साथ चार शव मिलने के बाद चीख-पुकार मच गई। पीहर पक्ष ने सुभाष पर मर्डर का आ लगाया है। इसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं। सरदारशहर थाने के एएसआई प्रदीप मीणा ने बताया- बंधनाऊ दिखनादा गांव के रहने वाले सुभाष जाट (32) की पत्नी और तीन बच्चों के शव नजदीकी तालाब और टैंक में मिले हैं। शनिवार रात 9 बजे पत्नी जेठी (25) और बेटी इशिका (5) के शव खेत में बने तालाब में पड़े थे। इसके बाद पास ही के टैंक में बेटी आरुषि (3) और बेटे संजय (ढाई साल) के शव भी मिले।
एक साथ चार शव मिलने के बाद चीख-पुकार मच गई। पीहर पक्ष ने सुभाष पर मर्डर का आरोप लगाया है। इसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं। एएसआई प्रदीप मीणा ने बताया- रविवार को घटना को लेकर मामला दर्ज किया जाएगा और शवों का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। पूछताछ में सामने आया कि महिला जेठी का पीहर सरदारशहर के भादासर उतरादा गांव में है। सरदारशहर के भादासर उतरादा गांव निवासी जेठी के भाई डूंगरमल ने बताया-बहन जेठी के पति सुभाष ने 7 दिन पहले भी बहन और बच्चों को जान से मारने की धमकी दी थी। शराब के नशे में वह रोजाना बहन के साथ मारपीट करता था। शनिवार रात को बहन और भांजा-भांजियों की शनिवार रात को बहन और भांजा-भांजियों उसने हत्या कर दी और तालाब व कुंड में फेंक दिया। इसके बाद शोर-शराबा कर आसपास के लोगों को घटना के बारे में बताया। बहन के चेहरे और सिर पर चोटों के निशान थे।


















Leave a Reply