Advertisement

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता में बीकानेर में मनाया जश्न, तिरंगा यात्रा में दिखा उत्साह, एकजुटता और देशभक्ति का दिया संदेश, विधायक सारस्वत सहित अनेक कार्यकर्ता हुए शामिल देखें सभी फ़ोटो सहित खबर

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़ -सवांददाता ब्युरो चीफ

बीकानेर में शुक्रवार को “राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक” बैनर तले निकली तिरंगा यात्रा इस यात्रा में ऑपरेशन सिंदूर का जश्न के साथ बीकानेर की जनता में जोश देखने को मिला बीकानेर वासियों ने खूब उत्साह के साथ एकजुटता और देशभक्ति का संदेश दिया यात्रा रतन बिहारी पार्क से शुरू होकर शहीद स्मारक पर सम्पन्न हुई यात्रा के दौरान देशभक्ति गीतों के साथ पूरा माहौल देशभक्ति का हो गया।


संत सरजूदास महाराज ने कहा बीकानेर में आयोजित तिरंगा यात्रा में अपार जन समूह शामिल हुआ राष्ट्र की सुरक्षा की जब भी बात आएगी हम सभी एक हैं देश के अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अपनी सेना के साथ हैं तिरंगा यात्रा में सभी वर्गों के लोग, सेवानिवृत्त सैनिक, समाज सेवी संगठन, आम नागरिक, महिला एवं पुरुष, बच्चों ने बड़ी संख्या में शामिल होकर एकजुटता, देशभक्ति, राष्ट्रीय गौरव का संदेश दिया है। विधायक कर्नल मोहन सिंह ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भारतीय सेना ने आपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में 9 आतंकवादी ठिकानों को पूरी तरह धराशायी कर दिया हम सभी अपनी सेना के अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम को नमन करते हैं। सुभाष गिरी महाराज ने कहा आज का भारत नया भारत है, जो किसी भी दुस्साहस का मुंह तोड़ जवाब देने में सक्षम है हमें सर झुकाने की जरूरत नहीं होगी हमारा डंका पूरी दुनिया में बजेगा। संतोषानंद महाराज ने कहा हमारे सैनिकों पर हमें पूरा विश्वास है उनके शौर्य और पराक्रम से हमारा देश सुरक्षित है पहलगाम आतंकवादी हमला का जवाब ऑपरेशन सिंदूर हमारे अभिमान का प्रतीक है एवं माता बहनों की उजड़ी मांग के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।

कर्नल यश राठौड़ ने कहा कि मन समर्पित, तन समर्पित और यह जीवन समर्पित चाहता हु मातृभूमि तुझे कुछ और भी दु इस ध्येय के साथ हम सब नागरिकों को भी इस देश के लिए खड़ा होना पड़ेगा और हमारी सेना के सम्मान में निकलने वाली तिरंगा यात्रा ने आज सैनिकों को सम्मान दिया है। कर्नल किशन सिंह ने कहा तिरंगा यात्रा के माध्यम से आज हम एकजुटता का संदेश दे रहे हैं। कारगिल सैनिक कुलदीप गौतम कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश एक नई ऊंचाइयों को छू रहा है। इस अवसर पर संत ओमनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नया भारत का नया पैमाना तय किया जा रहा है जिसमें देश के दुश्मनों को मुंह तोड़ जवाब दिया जा रहा है। कर्नल यश राठौड़ ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत भविष्य में किसी भी आतंकी हमले के जवाब में पुलवामा, उरी और पहलगाम हमले की तर्ज पर सीमा पार के आतंकी संगठनों और उसके आकाओं के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करेगा। संत रामफूल महाराज ने कहा तिरंगा हाथ में लेकर भारत माता की जय के नारों के साथ बीकानेर वासियों ने देशभक्ति का अद्भुत प्रदर्शन किया। आज की इस तिरंगा यात्रा में देवदास संत,शिवलाल तेजी,राजकुमारी व्यास,चंद्रकला,ओंकार सिंह भाटी गोविंद सिंह भाटी,विनोद बाफना,भाजपा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़,श्याम सुंदर पंचारिया,तिरंगा यात्रा समन्वयक विजेंद्र पूनिया,विजय आचार्य,महेश व्यास,विधायक सिद्धि कुमारी,विश्वनाथ मेघवाल जेठानंद व्यास,विधायक ताराचंद सारस्वत,श्रीडूंगरगढ़ पूर्व विधायक बिहारीलाल विश्नोई,चंपालाल गैदर विनोद गिरी गुसाईं, जिलाध्यक्ष भाजपा ओबीसी मोर्चा बीकानेर देहात, एडवोकेट राधेश्याम दर्जी श्रीडूंगरगढ़ शहर मंडल अध्यक्ष,नरेश सारस्वत मण्डल अध्यक्ष देहात,महेश राजोतिया श्रीडूंगरगढ़,ओम सारस्वत सत्यप्रकाश आचार्य मुमताज अली भाटी,मोहन सुराणा श्याम सुंदर चौधरी नरेश नायक,हनुमान सिंह चावड़ा बाबूलाल गहलोत,आनंद सिंह भाटी,विजय उपाध्याय गोकुल जोशी,दीपक पारीक,जितेंद्र राजवी,भगवान सिंह मेड़तिया,मनीष सोनी,संगीलाल गहलोत कौशल शर्मा,जगदीश सोलंकी,इंद्रा व्यास,भारती अरोड़ा,अनु सुथार,अशोक प्रजापत,वेद व्यास,राजाराम सीगड़,चंद्र मोहन जोशी,सोहन चांवरिया,जतिन सहल,प्रेम गहलोत आशा आचार्य विशाल गोलछा,दिनेश चौहान,कपिल शर्मा,धर्मपाल डूडी देवरूप शेखावत,मुकेश सैनी,भूपेंद्र शर्मा,आरती आचार्य,पंकज गहलोत,रामकुमार व्यास विमल पारीक,स्वाति छाजेड़,इंद्रचंद मालू,मुकेश ओझा अजय खत्री,नरसिंह सेवग, के साथ अनेक संगठनों के नागरिक उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!