सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता ब्युरो चीफ
एसएफ़आई तहसील कमेटी श्रीडूंगरगढ़ द्वारा भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी को मध्यप्रदेश भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा आंतकवादी की बहन बताए जाने के विरोध में उपखंड कार्यालय के आगे टायर जलाकर प्रदर्शन कर विरोध किया तथा नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। संघठन के जिला उपाध्यक्ष विवेक लावा ने बताया की मध्यप्रदेश भाजपा सरकार के एक मंत्री द्वारा हमारी सेना की जांबाज बहन कर्नल सोफ़िया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन बताना बहुत ही शर्मनाक और अपनी गन्दी मानसिकता को दर्शाने वाला बयान है। हमारी सेना और हमारी बहन-बेटियां देश का गौरव हैं। इस अत्यंत ओछी बयानबाजी से देश की सेना और करोड़ों बेटियों के मनोबल को गहरी ठेस पहुंची है।
प्रधानमंत्री जी, रक्षामंत्री जी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देश को बताएं कि क्या वो अपने इस मंत्री के बयान से सहमत हैं ? अगर नहीं, अभी तक आपने इस पर कोई संघठनात्मक और प्रशासनिक कार्यवाही क्यों नहीं की गई। हमारी आप सभी से ये मांग हैं की देश की सेना और बहन-बेटियों को अपमानित करने वाले मंत्री को तुरंत बर्खास्त किया जाए
तहसील अध्यक्ष जागदीश प्रसाद रेगर ने बताया की हिन्द को अपनी बहन-बेटियों पर नाज़ है बहादुर बेटियां हमारे देश का और हम सब देशवासियो के सर का ताज हैं। प्रशासन जल्द से जल्द इस मुद्दे पर सज्ञान लेवें और इस पर FIR दर्ज कर के गिरफ्तारी करे।
इस कार्यक्रम के दौरान तहसील अध्यक्ष जगदीश प्रसाद रेगर महासचिव प्रतीक शर्मा, जिला उपाध्यक्ष विवेक लावा, सुभाष जावा, हर्ष शर्मा, सुधीर शर्मा, अमित मौर्य, रिषभ रेगर विशाल रेगर,समीर पँवार मुकेश ज्याणी, जावेद बहलीम शौकीन काजी मांगतूराम वाल्मीकि,आसिफ तंवर,उस्मान भाटी (खन्ना),अकरम काज़ी,एजाज,रियाज आदि सदस्य मौजूद रहे।



















Leave a Reply