सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी
गौशाला के भामाशाह परिवार से बाबा रामदेव जी महाराज के परम भक्त एवं उनकी धर्मपत्नी दोनों की वैवाहिक वर्षगांठ एवं सुपुत्र एवं सुपुत्री के जन्म दिवस के अवसर पर गौशाला अन्नपूर्णा शाला महाप्रसाद हेतु 161 नग स्टील के बढ़िया बर्तन सुजाता की मिक्सी गैस चूल्हा सहित 26100रू की राशि समर्पित कर गौशाला को बहुत बड़ी बर्तनों की सेवा प्रदान की है गौशाला कमेटी ने बाबा रामदेव जी महाराज के परम भक्त एवं उनकी धर्मपत्नी को वैवाहिक वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं एंव बधाइयां दी। साथ ही लाडले सुपुत्र एवं सुपुत्री को जन्म दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं हार्दिक बधाइयां देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की कमेटी ने बताया की भामाशाह परिवार के द्वारा इस गौशाला में शुरू से लेकर आज तक अनवरत गौ सेवा जारी है गौशाला विकास हेतु पूरा परिवार समर्पित है। गौशाला कमेटी के माल सिंह राठौड़ मूलाराम सारण ओम सिंह भाटी सहित गौशाला कमेटी ने आभार जताया



















Leave a Reply