पंजीयन शुल्क को लेकर फैलाई गई भ्रामक सूचना पर CREDA के पंजीकृत इकाईयों का खंडन कहा, पारदर्शी प्रक्रिया में भ्रष्टाचार की कोई संभावना नहीं
विष्णु के सुशासन में पारदर्शिता और नियमों के पालन पर अडिग है CREDA – प्रष्टाचार की अफवाहें निराधार
सूरज यादव, गौरेला पेंड्रा मरवाही। विगत दिनों कुछ सोशल मीडिया के माध्यम से क्रेडा में पंजीयन शुल्क के नाम पर राशि वसूली से संबंधित खबरे कुछ तत्वों द्वारा फैलाई जा रही थी। उक्त खबरों पर क्रेडा में हाल ही में पंजीकृत /पंजीकरण-नवीनीकृत इकाईयों द्वारा एक सुर में खंडन किया गया है। क्रेडा सी.ई.ओ. श्री राजेश सिंह राणा को इकाईयों द्वारा सौंपे गये उक्त खंडन में उनके द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया है कि इस प्रकार की शिकायतें पूरी तरह से आधारहीन और निराधार हैं। इकाईयों द्वारा अपने पत्र के माध्यम से क्रेडा सी.ई.ओ. को कहा गया है कि वे क्रेडा के साथ क्रेडा की साख के कारण एवं क्रेडा में कार्यों की उच्चतम गुणवत्ता व कार्यों से संबंधित प्रक्रियाओं में पूर्णतः पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के कारण जुड़े हुए हैं, एवं इस प्रकार की फर्जी खबरों से आहत हुए हैं। इकाईयों द्वारा अपने पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि उनके फर्म्स के न्यू रजिस्ट्रेशन / नवीनीकरण में उनमें से किसी ने किसी भी प्रकार की अवैध या अतिरिक्त धनराशि का भुगतान नहीं किया है और CREDA के सभी रजिस्ट्रेशन और रिन्यूवल प्रक्रियाएं पूरी तरह से पारदर्शी, नियमों और दिशा-निर्देशों के अनुसार की गई हैं एवं उनसे रजिस्ट्रेशन शुल्क केवल वैध और निर्धारित शुल्क के रूप में लिया गया है, और किसी भी प्रकार के अवैध शुल्क या घूस की कोई घटना नहीं घटी है। CREDA के अधिकारियों द्वारा पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखी गई है। इकाईयों मेसर्स एकता सोलर, सूर्यधन, नीरज पाण्डे, इकोजेन सॉल्यूशन्स, लक्ष्मी एजेंसीज, सिल्वर कन्ज्यूमर इलेक्ट्रीकल प्रा.लि., दीपक इण्डस्ट्रीज, स्विचसोल, दुर्गेश सोलर और श्री बालाजी हैलियोकेयर ने उनके द्वारा क्रेडा सी.ई.ओ. श्री राणा को लिखे गये उक्त मत्र को मीडिया में फैल रही झूठी शिकायतों के खंडन के रूप में स्वीकार करने और संबंधित पक्षों को इस बारे में अवगत कराये जाने और ऐसे भ्रामक और गलत खबर फैलाने वालों पर उचित कारवाई का अनुरोध किया गया है।
जनता और इच्छुक एजेंसियों के लिए अपील
CREDA ने आम नागरिकों और इच्छुक पंजीकृत एजेंसियों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की मांग या सूचना की पुष्टि CREDA के अधिकृत पोर्टल, कार्यालय या संपर्क माध्यमों से करें। किसी भी अनधिकृत व्यक्ति या संस्था की ओर से की गई पैसों की मांग या फॉर्म भरने की सूचना मिलने पर तत्काल CREDA को अवगत कराएं।
ऐसे भ्रामक प्रचार करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
CREDA ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से भ्रांति फैलाने वाले तत्वों की पहचान की जा रही है, और इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल पाए जाने वालों के खिलाफ विधिसम्मत कठोर कार्यवाही की जाएगी।