महराजगंज
Reporter : शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”
मिट्टी लोडेड ट्रैक्टर – ट्राली से कुचल कर, छात्रा की दर्दनाक मौत

☞ कोतवाली पुलिस ने ट्रैक्टर – ट्राली सहित चालक को लिया हिरासत में
☞ इस हृदयविदारक घटना से क्षेत्र में गम और ट्रैक्टर चालकों के प्रति गुस्सा भी है
☞ जिले भर में हो रही है दिन रात अवैध मिट्टी खनन
☞ खनन विभाग और पुलिस प्रशासन बनी हुई है मूकदर्शक
☞ अवैध मिट्टी खनन माफिया काट रहे हैं चांदी

स्कूल की पढ़ाई पूरी होने के बाद, दोपहर करीब एक बजे छुट्टी होने के बाद घर लौट रही कक्षा 2 की छात्रा की, ट्रैक्टर – ट्राली की चपेट में आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई है।
सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के सिसवा नवीन गांव निवासी योगेन्द्र यादव की इकलौती बेटी निधि यादव (9वर्षीय) की, मिट्टी लोडेड ट्रैक्टर ट्राली से कुचलने से, मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
मृत छात्रा निधि यादव खुटहा बाजार के प्रसिद्ध कॉन्वेंट स्कूल “R.S. Public school खुटहा बाजार” की क्लास 2 की छात्रा थी।
सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी होने के कारण, मंगलवार को स्कूल रोज की संचालित हुआ। निधि यादव भी सभी बच्चों की तरह हंसते – खेलते रोज की तरह स्कूल आई।

लेकिन उसे क्या पता था कि – आज के बाद कभी भी ओ ना तो पढ़ने आएगी, और ना तो अपनों के बीच रहेगी…
नियति को तो कुछ और ही मंजूर था, स्कूल की छुट्टी होने के बाद रोज की तरह आज भी “मंगलवार” को बच्चों के साथ हंसते – खेलते स्कूल से निकल कर, साइकिल से अपने घर के लिए लौट रही थी लेकिन…
लेकिन नियति के आगे उसने अपनी जिंदगी को हार गई।
…की सामने से तेज रफ्तार आ रही, अवैध मिट्टी लोडेड ट्रैक्टर – ट्राली काल बनकर आई। जिसकी चपेट में मासूम निधि यादव आ गई, और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही R.S. Public school खुटहा बाजार के सभी टीचर्स तथा आसपास के लोग पहुंच गए।
मौजूद भीड़ ने मुकामी पुलिस को सूचना दिया, मौके पर पहुंची कोतवाली थाना क्षेत्र की पकड़ी चौकी पुलिस ने घायल छात्रा निधि यादव को एम्बुलेंस बुला कर, जिला संयुक्त चिकित्सालय महराजगंज भेजवाया।
और पुलिस ने अवैध खनन की मिट्टी लोडेड ट्रैक्टर – ट्राली सहित चालक को हिरासत में लेकर कोतवाली थाना ले गई।
घायल छात्रा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस शव का पंचनामा भरवा कर, अग्रिम कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृत छात्रा कोतवाली थाना क्षेत्र के सिसवा नवीन गांव निवासी, योगेन्द्र यादव की इकलौती बड़ी बेटी थी, निधि यादव का एक छोटा भाई अतुल यादव है, जो R.S. Public school खुटहा बाजार में ही पढ़ता है।
मृत छात्रा के पिता रोजी – रोटी की तलाश तथा बच्चों की बेहतर परवरिश के लिए विदेश गए हुए थे, जो अभी कुछ माह पूर्व छुट्टी लेकर घर आए थे।

आपको बता दूं कि – इस समय महराजगंज जिले में अवैध मिट्टी खनन का धंधा बेरोक – टोक जारी है। जिले का कोई ऐसा क्षेत्र नहीं होगा, जहां अवैध मिट्टी का खनन ना होती हो…।
मिट्टी लोडेड ट्रैक्टर ट्राली के चालक, दोनों कानों में ईयरबड लगा कर, इतनी तेज रफ्तार में चल रहे हैं कि – इन ट्रैक्टर चालकों से साइड पास ले पाना आसान नहीं है। इन चालकों के कान में अगर ईयरबड नहीं लगा होता है तो, इनके ट्रैक्टर में लगा साउंड सिस्टम भी फूल आवाज में ही बजती है। आलम ये है कि – पीछे से आ रही गाड़ियों के हॉर्न या तो ए सुनते नहीं, या फिर अगर सुनते भी हैं तो नजर अंदाज करते होंगे।
विश्वस्त सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि – ए चालक जितना जल्दी और ज्यादा चक्कर लगा कर मिट्टी लोड कर ग्राहक के वहां गिराएंगे, उतना ज्यादा इनका रुपया बनेगा
ज्यादा चक्कर बनाने और रुपए कमाने के चक्कर में अवैध मिट्टी लोडेड ट्रैक्टर ट्राली ने अपना संतुलन खो दिया, और इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया कि – क्लास 2 की छात्रा निधि यादव की दर्दनाक मौत हो गई।
इस हृदय विदारक घटना से क्षेत्र में जहां ग़म है, दुःख है, तड़प है, कभी नहीं खत्म होने वाली जो पीड़ा है, वहीं इन ट्रैक्टर – ट्राली के चालकों के खिलाफ जबरजस्त गुस्सा भी है।
क्षेत्र के लोगों ने अवैध मिट्टी खनन पर रोक लगाने, अवैध मिट्टी खनन माफियाओं तथा तेज रफ्तार वाहन चालकों और ऑटो या दोपहिया/चार पहिया या फिर ट्रैक्टर ट्राली चलाने वाले नाबालिग चालकों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग जिला प्रशासन से किए
















Leave a Reply