नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा, गाडरवारा क्षेत्र में होंगे 20 करोड़ के विभिन्न विकास कार्य..
पूर्व सांसद व मंत्री उदयप्रताप सिंह की पहल पर संसदीय क्षेत्र को करोड़ों की सौगात..
करेली। आमजन से सतत और आत्मीय जुड़ाव और कुछ कर गुजरने की ललक हो तो हर लक्ष्य संभव होता है और इसी की बानगी है नर्मदापुरम-नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद, गाडरवारा विधायक एवं वर्तमान में मध्य प्रदेश सरकार में परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह के जन सरोकार, जिसके चलते 15 वर्षों के सांसद पद के दायित्व को निभाते हुए जाते जाते मुख्यमंत्री अधोसंरचना के अंतर्गत श्री राव की अनुशंसा पर नरसिंहपुर जिला सहित संपूर्ण नर्मदापुरम संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न शहरों व ग्रामों को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात से नवाजा गया है। नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र, नरसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र व गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों के लिए बड़ी राशि स्वीकृत की गई है। नरसिंहपुर जिले के साथ-साथ नर्मदापुरम जिले की नर्मदापुरम, पिपरिया, सिवनी मालवा, सोहागपुर वि रायसेन जिले में उदयपुरा विधानसभा के विभिन्न विकास कार्य हेतु भी राशि जारी की गई है।
तेंदूखेड़ा विस में होगें साढ़े पांच करोड़ के कार्य..
तेंदूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खैरी कला बरकुंडा में डोभी गुटोरी से सुमेरखेड़ा पहुंच मार्ग को डामरीकृत किए जाने 1 करोड़ 25 लाख, ग्राम लोलरी तालाब घाट का निर्माण व सौंदर्यकरण 1 करोड़ 50 लाख, ग्राम इमलिया जनपद चांवरपाठा में श्री राम मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 25 लाख, ग्राम करपगांव जनपद चीचली में तालाब घाट निर्माण एवं सौंदर्यकरण हेतु 25 लाख, ग्राम कोडिया जनपद चावरपाठा में बड़े झरना के पास सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 25 लाख, सिहोरा मुख्य मार्ग के दोनों ओर सीसी नाली फुटपाथ 30 लाख, तेंदूखेड़ा समुदायिक भवन निर्माण हेतु 50 लाख, बिलहरा सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 25 लाख, बीकोर सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 25 लाख, ग्राम बिल्थारी से नर्मदा घाट पहुंच मार्ग निर्माण हेतु 30 लाख, ग्राम खमरिया सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 25 लाख, ग्राम डोभी शिक्षा पब्लिक स्कूल के सामने खेल मैदान में मिनी स्टेडियम निर्माण 25 लाख की राशि स्वीकृत की गई है।
नरसिंहपुर विस में साढ़े पांच करोड़ के विकास..
नरसिंहपुर विधानसभा क्षेत्रांतर्गत नगर नरसिंहपुर में नरसिंह तालाब निर्माण हेतु 1 करोड़ 50 लाख, पार्क के सौंदर्यकरण हेतु 50 लाख, ग्राम बरमान कला मुक्तिधाम में राम जानकी मंदिर की ओर तट बंधन हेतु 1 करोड़, नरसिंहपुर सड़क निर्माण हेतु 1 करोड़, करेली के भुगवारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 25 लाख, सुआतला करेली जनपद में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 25 लाख, रीछई जनपद करेली में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 25 लाख, ग्राम रमखिरिया कोशमखेड़ा नाला पर पुलिया निर्माण हेतु 15 लाख, ग्राम सिंहपुर बड़ा तिराहा से बाजार तक सीसी सड़क निर्माण हेतु 15 लाख, ग्राम कपूरी प्रधानमंत्री सड़क पर ग्राम के पास पुलिया निर्माण हेतु 25 लाख, ग्राम देवरी कला तालाब सौंदर्यकरण हेतु 20 लाख की राशि स्वीकृत की गई है।
गाडरवारा विस में 9 करोड़ के कार्य स्वीकृत..
गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गाडरवारा कृषि उपज मंडी के सामने पाथवे कम नाली निर्माण हेतु 2 करोड़, गाडरवारा शासकीय महाविद्यालय के पास तालाब सौंदर्य करण हेतु 2 करोड़, ग्राम मेहरागांव जनपद साइखेड़ा में मुक्तिधाम सीसी सड़क पहुंच मार्ग एवं पुलिया निर्माण 20 लाख, ग्राम पिपरिया कला जनपद साइखेड़ा में पिपरिया कला एवं उड़नी के मध्य पुल निर्माण हेतु 30 लाख, ग्राम नादनेर जनपद साइखेड़ा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 25 लाख, ग्राम सोकलपुर नर्मदा घाट निर्माण हेतु 50 लाख, ग्राम झिकोली सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 25 लाख, ग्राम बरहटा सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 20 लाख, ग्राम भमका उकाशघाट सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 15 लाख, ग्राम देवरी समुदायिक भवन निर्माण हेतु 15 लाख, ग्राम इमलिया सीसी सड़क निर्माण हेतु 15 लाख, ग्राम बगलई चारगांव दुर्गेश ममार के मकान से रामगोपाल कौरव के मकान की ओर सीसी सड़क निर्माण हेतु 15 लाख, ग्राम दिघोरी समुदायिक भवन निर्माण हेतु 20 लाख, ग्राम सीरेगांव सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 25 लाख, ग्राम सिंहपुर छोटा मेन रोड से मिडिल स्कूल तक सीसी सड़क निर्माण हेतु 50 लाख, ग्राम मऊ तालाब सौंदर्यकरण हेतु 10 लाख, ग्राम बोदरी प्राथमिक शाला से शमशान घाट तक सड़क निर्माण हेतु 10 लाख, ग्राम बोदरी श्मशान घाट में टीन सेट निर्माण हेतु 5 लाख, ग्राम नांदनेर सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 25 लाख, ग्राम मेहरागांव मुक्तिधाम की ओर सीसी सड़क निर्माण हेतु 20 लाख, ग्राम पिपरिया कला पिपरिया उढ़नी मार्ग के मध्य पुल पुलिया निर्माण हेतु 30 लाख, ग्राम जमाड़ा सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 25 लाख, ग्राम गांगई खेल मैदान में मिनी स्टेडियम निर्माण हेतु 25 लाख, ग्राम घूरपुर समुदायिक भवन निर्माण हेतु 25 लाख स्वीकृत किए गए हैं।