सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़ – सवांददाता ब्युरो चीफ
गांव कोटासर की श्री करणी गो सेवा समिति गौशाला आज बेंगलुरु प्रवासी फुसराज छाजेड़ अपनी धर्मपत्नी पुखराज देवी सुपुत्र संदीप कुमार, सुपुत्री सुनीता खटेड़ (लाडनूं) पोत्री गुंजन छाजेड़ एवं सुनीता की लाडली बिटिया तनीषा एवं श्रेया खटेड़ सहित गौशाला पधारकर गौशाला का भ्रमण किया करणी माता के दर्शन कर पुजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। गौशाला की गौ माताओं को शीतल तरबूज भंडारा का भोग लगाया साथ ही 1100रू की राशी समर्पित कर गौ सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया।गौशाला कमेटी ने बताया की फुसराज छाजेड़ का पैतृक गांव कोटासर है। और वर्तमान में पूरे परिवार सहित बेंगलुरु प्रवास करते हैं लेकिन अपने गांव के धार्मिक स्थलों से एवं गौशाला से आज भी जुड़े हैं और परिवार सहित हमेशा यहां आते-जाते रहते हैं एवं परिवार के सदस्यों के जन्म दिवस पर वैवाहिक वर्षगांठ पर अनवरत गौ सेवा चलती रहती है गौशाला कमेटी के माल सिंह ओम सिंह मदनलाल जोशी आदि ने छाजेड़ परिवार को गौशाला स्मृति चिन्ह भेंट कर दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया एंव गौशाला पधारकर गौसेवा करने पर आभार जताया।






















Leave a Reply