सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ
कस्बे के बिग्गा बास निवासी शीतल पुत्री मदनलाल ने बिग्गा बास निवासी हाल सूरत प्रवासी अपने पति मनोज कुमार तापड़िया ससुर चौथमल, सास सत्यभामा,जेठ प्रदीप,जेठानी रोशनी,जेठ संजय के खिलाफ दहेज प्रताड़ना,मारपीट,स्त्रीधन हड़पने और घर से निकालने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने, बच्चों से दूर करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने जरिए इस्तगासा दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि उसका विवाह 4 जून 2014 को मनोज कुमार तापड़िया निवासी बिग्गा बास हाल सूरत से हुआ था। विवाह के समय 118 ग्राम सोने की ज्वैलरी, 150 ग्राम चांदी के बर्तन, 51 हजार रुपये नगद और घरेलू सामान दिया गया था। इसके बावजूद ससुराल वालों ने कम दहेज का ताना देकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। बाद में उन्होंने 5 लाख रुपये नगद और एक कार की मांग की। शीतल के अनुसार, उसे दो संतान भी हुईं, लेकिन छुछक (संतान होने पर दी जाने वाली रस्म की रकम) में कम रुपये दिए जाने पर फिर से उसे प्रताड़ित किया गया। इस दौरान उसने 2020 में भी एफआईआर दर्ज करवाई थी, लेकिन बाद में राजीनामा हो गया। इसके बाद वह ससुराल पक्ष के साथ सूरत चली गई, जहां उस पर शारीरिक और मानसिक क्रूरता जारी रही।पीड़िता का आरोप है कि ससुराल पक्ष ने उसे उसके बिना बच्चों और स्त्रीधन के घर से निकाल दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है,और मामले की जांच थानाधिकारी जितेन्द्र कुमार स्वामी करेगें।


















Leave a Reply