Advertisement

पुलिस आयुक्त प्रयागराज जोगिन्दर कुमार द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स त्रिवेणी सभागार में समस्त पुलिस उपायुक्त, समस्त सहायक पुलिस आयुक्त व नगर क्षेत्र के थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमें निम्न दिशा-निर्देश दिये गये।

* पुलिस आयुक्त प्रयागराज जोगिन्दर कुमार द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स त्रिवेणी सभागार में समस्त पुलिस उपायुक्त, समस्त सहायक पुलिस आयुक्त व नगर क्षेत्र के थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमें निम्न दिशा-निर्देश दिये गये।

➡️कमिश्नरेट प्रयागराज में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किये जाने एवं अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त प्रयागराज द्वारा प्रभावी गश्त एवं चेकिंग किये जाने हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।

➡️मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

➡️महिला सम्बन्धी अपराधों पर तत्काल कार्रवाई की जाये तथा पीड़ित महिला की शिकायत को उच्च प्राथमिकता प्रदान की जाये ।

➡️जनसुनवाई के दौरान जनमानस से प्राप्त होने वाली जनशिकायतों व आई0जी0आर0एस0 को गंभीरता से लिया जाये एवं प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाये।

➡️टोल फ्री नम्बर-1090, डायल-112, सोशल मीडिया आदि माध्यमों से प्राप्त शिकायतों को उच्च प्राथमिकता देते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाये।

➡️हिस्ट्रीशीटर (HS) अपराधियों/अन्य सक्रिय अपराधियों की सूची अपडेट कर नियमित सत्यापन एवं निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये ।

➡️लूट, चैन स्नैचिंग, जुआं, सट्टा, सूदखोरी जैसे मामलों पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

➡️भू-माफिया व खनन माफियाओं पर सतत् निगरानी व प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!