रिपोर्ट, रावेंद्र केसरवानी, रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश कौंधियारा पुलिस ने 1 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार किया 

(कौंधियारा प्रयागराज )वांछित अभियुक्त गोलू भारतीया (उम्र 23 वर्ष )पुत्र छठई भारतीया निवासी ग्राम अकोढ़ा से रघुनन्दन गेस्ट हाऊस अकोढ़ा थाना क्षेत्र कौंधियारा के पास से सोमवार को गिरफ्तार किया गया रामू भारतीया पुत्र राम किशुन निवासी ग्राम सदानन्द का पुरा की तहरीरी सूचना बाबत विपक्षीगणों द्वारा वादी मुकदमा की बहन को दहेज के लिए प्रताडित करना व फंदे से लटकाकर हत्या कर देने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर दिनांक-16.07.2024 को मु0अ0सं0-140/24 धारा 85/80(2) बीएनएस व 3/4 DP ACT पंजीकृत किया गया था । विवेचना के दौरान भौतिक व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 85/80(2) बीएनएस व 3/4 DP ACT का लोप कर धारा 108/92 बी0एन0एस0 धारा में विधिक करवाई की गई।















Leave a Reply