Advertisement

सुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता नरसीराम शर्मा

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

*=============================*

*मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: सेना बोली- 40 पाकिस्तानी सैनिक, 100 आतंकी मारे; जवाबी कार्रवाई के लिए फ्रीहैंड मिला; राजनाथ बोले- सेनाओं की धमक रावलपिंडी तक सुनाई दी*

*आज होगी भारत पाकिस्तान के सैन्य महानिदेशकों की वार्ता, सीमा पर फिलहाल शांति, सशस्त्र बल सतर्क*

*सेना ने कहा-पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा तो करारा जवाब देंगे: ऑपरेशन सिंदूर में दुश्मन के 40 सैनिक, 100 आतंकी मारे; 5 भारतीय जवान शहीद*

*1* पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब के लिए मुस्तैद थी नौसेना, अरब सागर में तैयार थे युद्धपोत-पनडुब्बी,कराची पोर्ट को तबाह कर देती नौसेना, सिर्फ सरकार के इशारे का था इंतजार! भारतीय सेना का खुलासा

*2* ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के 40 जवान-अफसर मारे गए, सेना बोली- कंधार हाईजैक, पुलवामा अटैक में शामिल 3 आतंकी समेत 100 से ज्यादा आतंकी ढेर किए

*3* सेना ने तबाह हुए आतंकी ठिकानों की तस्वीरें साझा की, बताया- कार्रवाई के डर से खाली हुए कैंप

*4* पाकिस्तान की कायराना हरकत के बाद पीएम मोदी ने सेनाओं और सुरक्षाबलों को सख्त निर्देश दिया है कि ‘अगर वहां से गोली चलेगी तो यहां से गोला चलेगा’। इसके साथ प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका को भी यह संदेश दिया है कि भारत को किसी के मध्यस्थता की जरूरत नहीं है

*5* राजस्थान-पंजाब, जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य, भारत बोला- अब पाकिस्तान DGMO से ही बात होगी, कोई अन्य देश इसमें शामिल नहीं होगा

*6* सेना की धमक रावलपिंडी तक पहुंची, भारत ने पाक में घुसकर मारा,भारतीय सेना ने ‘आपरेशन सिंदूर’ से दिलाया इंसाफ, ये नया भारत है, सरहद के पार भी करता है बड़ी कार्रवाई, बोले राजनाथ सिंह

*7* कांग्रेस का पोस्टर- इंदिरा होना आसान नहीं, राहुल बोले- सरकार संसद सत्र बुलाए, पायलट बोले- वॉशिंगटन से सीजफायर का ऐलान सवाल खड़े करता है

*8* झुंझुनूं में शहीद की पत्नी बोलीं-आई लव यू यार, गाल पकड़ कर कहा-प्लीज उठ जाओ; फिर सैल्यूट कर बोली जय हिंद,,बेटे ने सैल्यूट किया, पाकिस्तानी अटैक में गई थी जान

*9* ‘इंदिरा गांधी ने बांग्लादेश की स्थापना के बाद स्थिति को ठीक से नहीं संभाला’, सीएम हिमंत ने कांग्रेस पर साधा निशाना

*10* पाकिस्तानी सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस, दावा- भारत ने हम पर पहले हमला किया, हमने आत्मरक्षा में जवाब दिया; कल शहबाज शरीफ ने भी यही कहा था

*11* छत्तीसगढ़ के रायपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और ट्रेलर की टक्कर में 13 लोगों की मौत, 12 घायल

*12* देश के 25 राज्यों में आंधी-बारिश और तूफान का अलर्ट, ओडिशा के 19 शहरों में तापमान 40°C पार; MP-UP में बारिश हुई, गर्मी का भी असर
*===========================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!