- कौंधियारा पुलिस में गांजा सहित तस्कर को दबोचा रिपोर्ट ,रावेंद्र केसरवानी ,(रोहन) प्रयागराज उत्तर
प्रदेश
(प्रयागराज )कौंधियारा थाना क्षेत्र अंतर्गत कैथा तिराहे के पास तीन अभियुक्त 34 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किए गए जिसमें एक बाल आपचारी भी शामिल है, बताते चले कि उक्त तीनों अपराधी विपिन सिंह पुत्र महेंद्र सिंह, जय कुमार पुत्र जीवन लाल व एक बाल अपचारी अंश सोनी पुत्र नारायण प्रसाद सोनी उम्र 16 वर्ष दिनांक 11/ 5 /2025 को एक एक्सयूवी 500 वाहन जिसकी वाहन संख्या MP 17 ZJ 009 से लगभग सुबह 4.40 बजे अवैध गांजा 34 किलो 210 ग्राम ले कर जा रहे थे जिसमें सूचना के आधार पर कौंधियारा पुलिस ने उनका पीछा किया तो उक्त व्यक्ति फरार होने में लग गए किंतु कौंधियारा पुलिस की सूझ बुझ के कारण कैथा तिराहे के पास दबोच लिया गया जिसमें वहां की जांच के पश्चात गांजा के साथ दो स्मार्टफोन व 14,810 रुपए बरामद किए गए। सहायक पुलिस आयुक्त विवेक यादव द्वारा कौंधियारा थाने के कार्य की प्रशंसा करते हुए उक्त दो व्यक्तियों को जिला कारावास एवं बाल अपचारी को बाल सुधार गृह भेजा गया। उक्त व्यक्तियों के ऊपर मुकदमा संख्या 72/2025 में धारा 8/20/29 NDPS अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।














Leave a Reply