महराजगंज
Reporter : शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”
जूता – चप्पल के शो रुम में लगी आग

आग लगने का कारण, बिजली की शॉर्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है
महराजगंज मुख्य चौराहे के पास सदर ब्लॉक के ठीक सामने है जूता – चप्पल का शो रुम
चरण पादुका के नाम से तीन मंजिला शो रुम है
जो महराजगंज का प्रसिद्ध शो रुम है
बताया जा रहा है कि – चरण पादुका के नाम से जूता – चप्पल की शो रुम में, आज रविवार की तड़के करीब 3 बजे बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लगी
इस घटना की सूचना चरण पादुका शो रुम के मालिक को जैसे ही मिली कि – आस पास के सभी लोग मौके पर पहुंच गए

आग लगने कि सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम और स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची
फायर ब्रिगेड की टीम कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने में कामयाब हो सकी
घटना की सूचना मिलते ही व्यापार मंडल के सभी कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे
चरण पादुका के नाम से संचालित जूता – चप्पल के शो रुम में आग लगने से सारा सामान जलकर खाक हो गया है
शो रुम तीन मंजिला है जो जिले में जूता – चप्पल की सबसे बड़ी शो रुम है

















Leave a Reply